Adishwar Auto Ride launches two Italian superbikes: ग्रेटर नोएडा। हैदराबाद की आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (एएआरई) ने गुरुवार को इटली की दो सुपरबाइक ‘एम502एन’ और ‘सी1002वी’ पेश की हैं। हालांकि, कंपनी ने इन बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Adishwar Auto Ride launches two Italian superbikes: इन दोनों बाइक को एएआरआई और मोटो बोलोन पैशन (एमबीपी) के बीच साझेदारी के तहत ‘वाहन प्रदर्शनी- 2023’ में पेश किया गया। एएआरआई के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, ‘‘ये बाइक हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करेंगी और प्रीमियम श्रेणी की जरूरतों को पूरा करेंगी।”