(Best Selling SUV India/ Image Credit: Hyundai)
नई दिल्ली: Best Selling SUV India: भारत की SUV बाजार में हुंडई क्रेटा ने अपनी मजबूत पकड़ फिर से साबित कर दी है। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक क्रेटा ने टाटा नेक्सॉन को पछाड़ते हुए बिक्री में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। हालांकि अंतर ज्यादा नहीं है फिर भी यह दिखाता है कि लोगों का भरोसा अभी भी इस SUV पर बरकरार है। जीएसटी 2.0 के बाद नेक्सॉन ने कुछ महीनों तक शीर्ष स्थान पर रहकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाई, लेकिन कुल बिक्री में क्रेटा आगे निकल गई।
Best Selling SUV India: अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच हुंडई क्रेटा की कुल 1,35,070 यूनिट बिक्री हुई। यह इस साल हुंडई मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पेट्रोल और डीजल इंजन में पहले से ही पसंद की जाने वाली क्रेटा अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है। कई कंपनियां डीजल कारों से दूरी बना रही है, लेकिन हुंडई ने डीजल ऑप्शन पर भरोसा बनाए रखा है, जो क्रेटा के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
हुंडई की कुल पैसेंजर कार बिक्री में क्रेटा ने 36 प्रतिशत का योगदान दिया है। SUV सेगमेंट में इसका दबदबा और अधिक है, जहां 51 प्रतिशत बिक्री सिर्फ क्रेटा से हुई है। सितंबर 2025 में क्रेटा की सबसे ज्यादा 18,861 यूनिट बिकी। कुल मिलाकर आठ महीनों में यह टाटा नेक्सॉन से केवल 996 यूनिट आगे रही, जिससे मुकाबला काफी करीब और दिलचस्प नजर आ रहा है।
टाटा नेक्सॉन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में इसकी 1,34,074 यूनिट बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत ज्यादा है। नेक्सॉन की बिक्री में तेजी का सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत में कटौती है। जीएसटी 2.0 के तहत टाटा ने नेक्सॉन की कीमत 1.55 लाख तक कम की है। पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी विकल्पों के साथ यह SUV हर तरह से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। आने वाले महीनों में क्रेटा और नेक्सॉन की बीच कड़ी टक्कर और मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।