Pulsar NS New Edition

Pulsar NS New Edition: अब गाड़ी आप नहीं बल्कि गाड़ी आपको चलाएगी! Pulsar ने अपने नए एडिशन में दिए धमाकेदार फीचर्स, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Pulsar NS New Edition पल्सर NS200, NS160 और NS125 का 2024 एडिशन लॉन्च:ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2024 / 01:14 PM IST, Published Date : February 28, 2024/1:14 pm IST

Pulsar NS New Edition: बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar NS को पूरा मॉडिफाइड कर दिया है। जिसके बाद पल्सर लवर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को इंडियन मॉर्केट में NS200, NS160 और NS125 के 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं। बजाज ने बाइकों में कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ टेक्नीकल अपग्रेड किए हैं। बाइकों में अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स और डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।

अपडेट के बाद बढ़ गई कीमते

Pulsar NS New Edition: कंपनी ने तीनों बाइकों के इंजन को मार्च-2023 में BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। इसके बाद अब इसमें एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। इन नए ऐड-ऑन की वजह से बाइक अपने मौजूदा मॉडलों की तुलना में लगभग 9000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।

2024 बजाज पल्सर न्यू एडिशन प्राइस

मॉडल                    नई कीमत          पुरानी कीमत
पल्सर NS125      ₹99,571       ₹94,138
पल्सर NS160     ₹1.45 लाख     ₹1.36 लाख
पल्सर NS200    ₹1.54 लाख     ₹1.49 लाख

सभी प्राइस एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

नया लाइटिंग सेटअप

Pulsar NS New Edition: बाइकों में सबसे बड़ा बदलाव नया LED हेडलाइट सेटअप है, जिसमें इंटीग्रेटेड ट्विन थंडरबोल्ट-शेप वाली DRL दी गई है। LED टर्न सिग्नल बाइक के रिफ्रेश लाइटिंग पैकेज को पूरा करते हैं। इससे अब नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक और भी ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है।

Pulsar NS New Edition: पल्सर NS160 और NS200 में सेमी-डिजिटल कंसोल की जगह एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और एक्सेस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। डिजिटल क्लस्टर पर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गॉज, क्लॉक, और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी बेसिक जानकारी दिखाई देती है।

Pulsar NS New Edition: इसके अलावा, यह इनकमिंग कॉल और SMS अलर्ट, फोन की बैटरी प्रतिशत और सिग्नल लेवल भी दिखाता है। नए डिजिटल कंसोल से नेविगेट करने के लिए बाईं ओर के स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है। हालांकि, बजाज पल्सर NS125 के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर नहीं मिलेगा।

इंजन और पावर

Pulsar NS New Edition: कंपनी ने बाइकों में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया है। नई बजाज पल्सर NS200 में पहले की तरह ही 199.5CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वॉल्व FI DTS-i इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS की पावर और 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

Pulsar NS New Edition: वहीं, पल्सर NS160 में 160.3CC का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

Pulsar NS New Edition: पल्सर NS125 में 124.45CC का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है, जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar Earth Edition: Thar ने लांच कर दिया अपना अर्थ एडिशन, हर यूनिट पर मिलेगी यूनिक नंबर वाली VIN प्लेट

ये भी पढ़ें- Gwalior To Ayodya Direct Train: एमपी से अयोध्या जाना होगा आसान, रेलवे ने रामभक्तों को दी बड़ी सौगात, यहां से डायरेक्ट मिलेगी ट्रेन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें