एक बार चार्ज करने पर 85KM तक चलती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 8 सेकेंड में पकड़ लेती है 40KM की स्पीड

Bounce launches electric scooter, gives range up to 85 on single

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 10:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्लीः Bounce launches electric scooter बेंगलुरु के मोबिलिटी फर्म, बाउंस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाउंस इनफिनिटी E1 लॉन्च कर दिया है। बाउंस इनफिनिटी ई1 पहला ई-स्कूटर होगा जिसे ‘बैटरी ऐज अ सर्विस’ विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। यदि आप बैटरी को सेवा विकल्प के रूप में चुनते हैं तो बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर 36, 000 रुपये से कम में आपका हो सकता है। यदि आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

Read more : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो सनकी प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस 

Bounce launches electric scooter बैटरी और चार्जर के साथ इस स्कूटर की कीमत 68,999 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है, और बैटरी-ए-ए-सर्विस वाले स्कूटरों की कीमत 45099 (दिल्ली एक्स-शोरूम) प्लस बैटरी-ए-ए-सर्विस की सदस्यता है। इसके डीलरशिप नेटवर्क और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मार्च 2022 की डिलीवरी के साथ प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक इस स्मार्ट स्कूटर को न्यूनतम 499 रुपए का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं जो कि रिफंडेबल है।

Read more : जूम पर पहले बुलाई बैठक, फिर एक साथ 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कंपनी के CEO ने बताई ये वजह 

बाउंस इनफिनिटी E1 पांच कलर ऑप्शन में आता है: स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे। कंपनी इसके साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। बाउंस इनफिनिटी 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V बैटरी के साथ आती है जो 83Nm टॉर्क जेनरेट करती है। यह 65 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।