Force Gurkha 2022 का फर्स्ट लुक आया सामने! देखा गया टेस्टिंग के दौरान, पांच दरवाजों के साथ भारत में होगी लॉन्च
Force Gurkha 2022 को देखा गया टेस्टिंग के दौरान! force gurkha 2022 5 door Seen while Testing Launch in india Soon
नई दिल्लीः force gurkha 2022 5 door लंबे समय से भारतीय बाजार में टॉप 10 की सूची से गायब फोर्स मोटर्स की एक दमदार गाड़ी बाजार में पेश करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस गाड़ी को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। फोर्स की इस गाड़ी का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार से होगी। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम फोर्स मोटर्स की किस गाड़ी की बात कर रहे हैं, नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि हम किस गाड़ी की बात कर रहे हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना मरीजों की मौत, 3783 नए संक्रमितों की पुष्टि
force gurkha 2022 5 door दरअसल हम बात कर रहे हैं फोर्स मोटर्स के गुरखा की, जो पांच दरवाजों के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है जो डिजाइन के मामले में लगभग 3 डोर गुरखा जैसी ही है। इसमें अलग है तो सिर्फ तीसरी पंक्ति और इसका लंबा आकार। ये पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है जिससे क्रैश टेस्ट और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के मामले में अब पुख्ता हो गई है। इसके अगले हिस्से में नई ग्रिल मिली है जो सिंगल स्लैट डिजाइन वाली है, गोल हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स और एलईडी डीआरएल, नए बंपर्स और स्पॉर्कल इंटेक जैसे पुर्जे दिए गए हैं।
नई गुरखा के फीचर्स में भी कई बदलाव किए जाने वाले हैं। केबिन में अब सामने की ओर मुंह किए हुए 6 सीट्स मिलने की संभावना है, इसके अलावा पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग और मैनुअल एयर कंडिशनिंग जैसे फीचर्स भी नई गुरखा को मिल सकते हैं। इसका डैशबोर्ड नई डिजाइन का होगा जिसपर लगे सेंट्रल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई डिजाइन के होंगे। सेफ्टी पर नजर डालें तो दो एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी मिलने का अनुमान है।
2022 फोर्स गुरखा के साथ पहले जैसा मर्सिडीज से लिया गया 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो इसके 3 दरवाजों वाले मॉडल में लगा मिलता है। हालांकि इसे और दमदार ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। यहां 4 बाय 4 क्षमता और मैनुअल डिफरेंशियल लॉक्स भी मिल सकते हैं। नई SUV की कीमत मौजूदा मॉडल से 1 लाख रुपए ज्यादा होने का अनुमान है। भारतीय बाजार में नई गुरखा का मुकाबला थार के अलावा 5 दरवाजों वाली जिम्नी से भी होने वाला है।

Facebook



