बैंड-बाजे के साथ दुल्हन लाने जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हुए हादसे में हो गई भाई-पिता की मौत

कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर होने के बाद दूल्‍हे के पिता और भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

बैंड-बाजे के साथ दुल्हन लाने जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हुए हादसे में हो गई भाई-पिता की मौत

dead body

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 29, 2022 8:39 pm IST

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में हुए एक हादसे में एक झटके में ही सारी खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, दूल्हा (Groom) बारात लेकर दुल्हन (Bride) को लाने जा रहा था, मगर रास्ते में ही बारातियों से भरे बस का ऐसा एक्सीडेंट (Road Accident) हुआ कि उसमें उसके पिता और भाई की मौत हो गई। कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर होने के बाद दूल्‍हे के पिता और भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: फिर से खुलेंगे साप्ताहिक हाट बाजार, यहां प्रशासन ने जारी किए आदेश

पुलिस के अनुसार, शनिवार तड़के चार बजे थाना तालग्राम के ग्राम मछिया के निकट बारातियों से भरी बस एक ट्रक से भिड़ गई, जिससे दूल्हे के पिता और भाई समेत तीन की मौत हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, दिल्ली से एक प्राइवेट बस बारात लेकर फैजाबाद जा रही थी, शनिवार की सुबह चार बजे के करीब थाना तालग्राम के समीप बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के एक होटल में भोपाल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार

इस हादसे में दूल्हे के पिता राम छैल, उनके पुत्र रवि (30) व विजेंदर सिंह (50) की मौत हो गई, राम छैल और रवि दिल्ली के निवासी थे, जबकि सिंह गाजियाबाद में रहते थे। घायलों की पहचान विनोद सिंह, संजीव कुमार और कुन्नी ठाकुर के रूप में हुई है। यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com