Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक आज होगी लॉन्च, कीमत होगी मात्र इतनी

Harley Davidson X440 Launch: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी X440 को आज लॉन्च करने वाली है, जो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती

Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक आज होगी लॉन्च, कीमत होगी मात्र इतनी

Harley Davidson X440 Price Hike

Modified Date: July 3, 2023 / 02:17 pm IST
Published Date: July 3, 2023 2:16 pm IST

नई दिल्ली : Harley Davidson X440 Launch: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी X440 को आज लॉन्च करने वाली है, जो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी। इसे भारतीय वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। यह इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के तहत आने वाली पहली बाइक होगी। यह बाइक नियो-रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ आएगी और पावरफुल इंजन से लैस होगी।

यह भी पढ़ें : इस महीने लॉन्च होगी कई दमदार गाड़ियां, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट 

ऑयल और एयर कूल्ड फीचर के साथ आएगी X440

Harley Davidson X440 Launch: जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इसमें 440 सीसी का इंजन होगा। इसका इंजन ऑयल और एयर कूल्ड फीचर के साथ आ सकता है। यह इंजन 30 एचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी संभावित शुरुआती कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यह इंडियन मार्केट में हार्ले डेविडसन की एंट्री लेवल मोटरसाइकल होगी।

 ⁠

ऐसा रहेगा X440 का लुक और फीचर्स

Harley Davidson X440 Launch:  नियो-रेट्रो डिजाइन वाली इस मोटरसाइकल में राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, टर्न इंडिकेटर्स और मिरर्स मिलेंगे। इसमें स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सेटअप, 18 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल पॉड राउंड शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बेटी के साथ सात फेरों से पहले सास ने कर दिया कांड, मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हा बोला- नहीं करनी शादी 

हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक

Harley Davidson X440 Launch:  भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक्स को पसंद करने वालों को इस बाइक का काफी दिनों से इंतजार था क्योंकि यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी। इसके जरिए कंपनी उन ग्राहकों तक पहुंचेगी, जो सस्ती हार्ले डेबिडसन बाइक का इंतजार कर रहे थे। लॉन्च के बाद यह बाइक रॉयल एनफील्ड, होंडा, टीवीएस, बीएमडब्ल्यू और ट्रायम्फ के साथ ही जावा और येजदी के कई मॉडल्स को टक्कर देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.