Hero MotoCorp starts supplying electric scooter 'Vida' in Delhi

हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘विडा’ की आपूर्ति, कई शहरों में बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क का करेगा विस्तार

हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर 'विडा' की आपूर्ति शुरू की कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री प्रक्रिया के साथ ही कई शहरों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की योजना है।

Edited By :   Modified Date:  January 25, 2023 / 05:01 PM IST, Published Date : January 25, 2023/4:12 pm IST

Hero MotoCorp starts supplying electric scooter ‘Vida’ in Delhi

नयी दिल्ली, 25 जनवरी । देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद बुधवार से दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘विडा वी1’ की आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री प्रक्रिया के साथ ही कई शहरों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की योजना है।

कंपनी के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘हमने तीनों शहरों में इस मॉडल की आपूर्ति शुरू करने के साथ अपनी योजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। हमारा अगला लक्ष्य देश और वैश्विक बाजारों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार का है।’’

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर, 2022 में विडा वी1 को दो संस्करणों- प्रो और प्लस में पेश किया था। विडा वी1 का मुकाबला ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब से है।

read more:  शेयर निवेशकों को संतुलित बजट की उम्मीद, रोजगार सृजन पर जोर देगी सरकार

read more:  दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में एक जहाज डूबा, बचाए गए नौ लोग अब भी बेहोश

 

 
Flowers