Honda CB350C Special Edition: Honda ने लॉन्च की एक और दमदार बाइक, Honda CB350C Special Edition के फीचर्स और कीमत उड़ा देगी आपके होश

Honda CB350C Special Edition: होंडा ने अपनी नई Honda CB350C Special Edition भारतीय बाजार में लॉन्च की है। बाइक की कीमत लगभग 2.02 लाख

Honda CB350C Special Edition: Honda ने लॉन्च की एक और दमदार बाइक, Honda CB350C Special Edition के फीचर्स और कीमत उड़ा देगी आपके होश

Honda CB350C Special Edition/Image Credit: Honda Bike X Handle

Modified Date: September 30, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: September 30, 2025 11:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • Honda CB350C Special Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है।
  • इस शानदार बाइक की कीमत लगभग 2.02 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई।
  • बाइक अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में डीलरशिप्स पर उपलब्ध कर दी जाएगी।

Honda CB350C Special Edition: नई दिल्ली: Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने अपनी प्रीमियम मिड-साइज बाइक की रेंज भारत में बधाई है। होंडा ने अपनी नई Honda CB350C Special Edition भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस शानदार बाइक की कीमत लगभग 2.02 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई। कंपनी की तरफ से यह रेट्रो-क्रूजर बाइक अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में डीलरशिप्स पर उपलब्ध कर दी जाएगी। इस रेट्रो-क्रूजर बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi statue Vandalised: यहां सामने आई भारत-विरोधी हरकत.. तोड़ दी गई महात्मा की प्रतिमा, भारतीयों के बारे में लिखी गई आपत्तिजनक बातें..

Honda CB350C Special Edition का डिजाइन

Honda CB350C Special Edition: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नई Honda CB350C Special Edition को H’ness CB350 प्लेटफॉर्म के तहत तैयार किया गया है। इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से कुछ खाद और बड़े बदलाव किए गए हैं। बदलाव में CB350C लोगो और फ्यूल टैंक पर स्पेशल एडिशन बैज शामिल है। इसके अलावा बाइक में फ्यूल टैंक और फेंडर पर स्ट्राइप्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे एक क्लासिक अपील देते हैं। बाइक के पीछे क्रोम-फिनिश ग्रैब रेल लगाया गया है और ड्यूल-सीट विकल्प में ब्लैक और ब्राउन कलर मिलते हैं। ग्राहकों के लिए इसमें दो कलर ऑप्शंस-Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown दिए गए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Vijay Kumar Malhotra Death: भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस होगी Honda CB350C Special Edition

Honda CB350C Special Edition: बताया जा रहा है कि, भले ही Honda CB350C Special Edition का लुक रेट्रो है, लेकिन इस बाइक में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस शानदार बाइक में ग्राहकों को डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और Honda Smartphone Voice Control System (HSVCS) के जरिए नेविगेशन और कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस बाइक में राइडर्स की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया गया है। onda CB350C में डुअल-चैनल ABS, असिस्ट और स्लिपर क्लच और Honda Selectable Torque Control (HSTC) दिया गया है, जो फिसलन वाली सड़कों पर व्हील स्लिप को रोकता है। इन फीचर्स की वजह से यह बाइक दिखने में और भी क्लासिक लगती है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: राजधानी रायपुर में 100 के नोट से ड्रग्स खींचते युवक का वीडियो वायरल, मोबाइल स्क्रीन पर बनाई लाइन, फिर खींचा…

Honda CB350C Special Edition की कीमत

Honda CB350C Special Edition: Honda CB350C Special Edition की कीमत लगभग 2.02 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई। वहीं मुकाबले की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Bullet और Classic 350 जैसी बाइक्स से होगा। इस बाइक को रेट्रो डिजाइन के साथ-साथ मॉडर्न फीचर्स से लैस एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.