Vijay Kumar Malhotra Death: भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की राजनीति में चार दशकों से अधिक समय तक सक्रिय रहे विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया

Vijay Kumar Malhotra Death: भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

vijay malhotra death news

Modified Date: September 30, 2025 / 11:01 am IST
Published Date: September 30, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 93 साल की उम्र में निधन।
  • दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे, मंगलवार सुबह ली अंतिम सांस।
  • 1980 में दिल्ली के पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने थे।

Vijay Kumar Malhotra Death: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की राजनीति में चार दशकों से अधिक समय तक सक्रिय रहे विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे और बीते कुछ दिनों से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे। आज सुबह AIIMS प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि की।

पीएम ने दी श्रद्धांजलि

विजय मल्होत्रा के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिवंगत नेता के निवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बीजेपी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मल्होत्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कौन थे विजय मल्होत्रा ?

मल्होत्रा का राजनीतिक करियर बेहद प्रभावशाली रहा। वे दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे। वर्ष 1980 में वे भारतीय जनता पार्टी के पहले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बने थे। उनके नेतृत्व में पार्टी ने दिल्ली में मजबूत पकड़ बनाई। उनके राजनीतिक जीवन का एक ऐतिहासिक मोड़ 1999 के लोकसभा चुनाव में आया, जब उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बड़े अंतर से हराया।

Vijay Kumar Malhotra Death: 2004 के लोकसभा चुनावों में वे दिल्ली से अकेले भाजपा सांसद बने, जब कांग्रेस ने बाकी सभी छह सीटों पर कब्जा जमाया। 2008 में उन्हें भाजपा की ओर से दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित किया गया था, हालांकि उस चुनाव में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने जीत दर्ज की थी।

read more: Raipur News: राजधानी रायपुर में 100 के नोट से ड्रग्स खींचते युवक का वीडियो वायरल, मोबाइल स्क्रीन पर बनाई लाइन, फिर खींचा…

read more: Free Fire Max Codes 30 September: आज ही एक्टिव करें फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स, खोलें फ्री गन स्किन और इमोट्स का खजाना


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।