Honda ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, दमदार लुक के साथ मिलेगी शानदार माइलेज, कीमत होगी मात्र इतनी

New Honda Dio 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Dio 125 लॉन्च करके अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

Honda ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, दमदार लुक के साथ मिलेगी शानदार माइलेज, कीमत होगी मात्र इतनी

New Honda Dio 125

Modified Date: July 14, 2023 / 12:04 pm IST
Published Date: July 14, 2023 12:03 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Dio 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Dio 125 लॉन्च करके अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ऑल न्यू होंडा डियो 125 को 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। डिलीवरी जल्द ही पूरे शुरू होने की संभावना है। बाजार में डियो 125 का मुकाबला हीरो मेस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडआर और सुजुकी एवेनिस आदि से होगा।

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल में शामिल हुए मोहन मरकाम, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ 

Honda Dio 125 की कीमत, इंजन और वेरिएंट्स,

New Honda Dio 125 :  नए होंडा डियो 125 को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और स्मार्ट में लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 83,400 रुपये और 91,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई होंडा डियो 125 में 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.19 bhp और 10.4 Nm जनरेट करता है। इसे CVT के साथ जोड़ा गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : चंद्रयान-3 मिशन को लीड कर रही ‘रॉकेट वुमेन’ के नाम से मशहूर ये साइंटिस्ट, उपलब्धियों से भरा है करियर 

Dio 125 के फीचर्स

New Honda Dio 125 :  इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है। फीचर्स की बात करें तो डियो 125 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (Key), अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3 की Live लॉन्चिंग देख सकेंगे IBC24 पर, दोपहर करीब 2.35 बजे श्रीहरिकोटा से किया जाएगा लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कही ये बात

New Honda Dio 125 :  लॉन्च पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “ऑल न्यू 125cc अवतार में, होंडा डियो 125 को विशेष रूप से युवा भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.