होंडा कल लॉन्च करेगी Activa का नया अपडेटेड मॉडल, मिलेगा ये खास फीचर्स, आस-पास भी नहीं भटकेंगे चोर

New Activa H-Smart : संभव है कि कंपनी इसे Activa H-Smart का नाम दे। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस स्कूटर के बारे में कोई

होंडा कल लॉन्च करेगी Activa का नया अपडेटेड मॉडल, मिलेगा ये खास फीचर्स, आस-पास भी नहीं भटकेंगे चोर

New Activa H-Smart

Modified Date: January 22, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: January 22, 2023 4:21 pm IST

नई दिल्ली : New Activa H-Smart : भारतीय बाजार के सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कल यानी सोमवार को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि, उसका नया प्रोडक्ट नए एडवांस फीचर्स से लैस होगा। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि, ये Activa का नया अपडेटेड मॉडल हो सकता है। एक्टिवा कंपनी के पोर्टफोलियो की बेस्ट सेलिंग मॉडल है और साल 2020 की शुरुआत में कंपनी ने इसके मौजूदा जेनरेशन को पेश किया था, तब से इस स्कूटर को कोई नया अपडेट नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी नई एक्टिवा को एच-स्मार्ट तकनीक के साथ बाजार में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें : SELFIEE का धमाकेदार Trailer रिलीज, फैंस से टक्कर लेना खिलाड़ी कुमार को पड़ा भारी….

होंडा ने जारी किया था टीजर

New Activa H-Smart :  होंडा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जो टीज़र जारी किया गया था उसमें भी इस बात के संकेत मिलते हैं कि कंपनी अपने नए प्रोडक्ट में H-Smart तकनीक का इस्तेमाल करेगी। संभव है कि कंपनी इसे Activa H-Smart का नाम दे। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। होंडा कल इस स्कूटर को आधिकारिक तौर पर एक इवेंट में पेश करेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के बंगले में हुआ अश्लील डांस, बार बालाओं ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Activa में कई नए फीचर्स होंगे शामिल

New Activa H-Smart :  रिपोर्ट्स का कहना है कि, होंडा अपनी एच-स्मार्ट तकनीक के हिस्से के रूप में एक नई एंटी-थेफ्ट सिस्टम सहित कई नए फीचर्स को इस स्कूटर में शामिल कर सकती है। बाजार में आने के बाद ये स्कूटर मुख्य रूप से अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी टीवीएस ज्यूपिटर को कड़ी टक्कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्कूटर का वजन मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम हो सकता है, इसके अलावा बॉडी पर H-Smart ग्राफिक्स इत्यादि भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रेनर अकेले में लड़कियों से कहता था ‘कातिल लग रही हो’, सुनाता था डबल मीनिंग वाले जोक्स, अब मामला दर्ज

नई Activa में नहीं होगा चोरी का डर

New Activa H-Smart :  Activa H-Smart (कथित मॉडल) में कंपनी एंटी-थेफ्ट तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। ये एक बेहद ही उपयोगी फीचर है। आमतौर पर जब स्कूटर लॉक की स्थिति में होता है यानी कि आपने कहीं पार्क किया होता है और उस स्थिति में कंपन, व्हील रोटेशन, पावर ऑन या इंजन स्टार्ट होता है, तो यह सिस्टम तत्काल अलार्म बजाता है और मोटर को लॉक कर देता है। इससे आप सचते तो हो ही जाते हैं साथ ही चोर वाहन को लेकर कहीं भाग भी नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने भाजपा पर फिर बोला हमला, कहा- BJP सरकार डबल की जगह ट्रबल इंजन की होती है, छत्तीसगढ़ को नहीं है इसकी जरूरत 

इंजन में होगा बदलाव

New Activa H-Smart :  मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर के इंजन मैकेनिज़्म में भी थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है। संभव है कि नया इंजन ज्यादा पावरफुल हो। इस स्कूटर में 110 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड यूनिट का इस्तेमाल होगा जो 7.80 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा, हालांकि मौजूदा मॉडल 7.68 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : सीएम ने ‘पठान’ मूवी देखने से किया इंकार, रात दो बजे शाहरुख खान ने किया कॉल, कह डाली इतनी बड़ी बात

कीमत में होगी बढ़ोतरी

New Activa H-Smart :  बता दें कि, कंपनी पहले से ही अपने वाहनों में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) का इस्तेमाल करती आ रही है और अब नई H-Smart तक स्कूटरों के रेंज को और भी प्रीमियम बना देगा। एक्टिवा कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली मॉडल होगी, जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। नए फीचर अपडेट के बाद उम्मीद है कि इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाए। वर्तमान में Honda Activa 6G की कीमत 73,176 रुपये से लेकर 76,677 रुपये के बीच है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.