Hyundai Creta Sales Report March 2025/ Image Credit: @odmag X Handle
नई दिल्ली: Hyundai Creta Sales Report March 2025: हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है। ग्राहकों को ये SUV इतनी पसंद हैं कि, अब इस दमदार SUV ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हुंडई क्रेटा मार्च 2025 की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने मार्च महीने ने क्रेटा की 18 हजार 59 यूनिट की बिक्री की है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के दौरान क्रेटा की कुल बिक्री 52,898 यूनिट्स रही, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो हुंडई क्रेटा ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री की है।
Hyundai Creta Sales Report March 2025: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रेटा के टॉप ट्रिम्स ने 2024-25 में ICE वेरिएंट की कुल बिक्री में 24% और इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री में 71% का योगदान दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि, भारतीय ग्राहक अब ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और टेक्नोलॉजी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं सनरूफ वाले वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा परेशां किया जा रहा है। सनरूफ वाली गाड़ियों की हिस्सेदारी बिक्री में 69 फीसदी रही। साथ ही कनेक्टेड फीचर्स ने कुल बिक्री में 38 फीसदी का योगदान दिया। इससे ये पता चलता है कि, ब ग्राहक सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं।
Hyundai Creta Sales Report March 2025: हुंडई के COO तरुण गर्ग ने कहा, “Hyundai Creta ने एक दशक में भारतीय ग्राहकों के दिलों में खास जगह बना ली है। मार्च 2025 में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बनने के साथ ही, यह SUV भारत में ऑटोमोबाइल इनोवेशन और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।” हुंडई क्रेटा ने 2015 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 1.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है। यह SUV सिर्फ एक वाहन नहीं रही, बल्कि भारतीय मिडिल क्लास और यंग बायर्स की पहली पसंद बन गई है।