Reported By: Tehseen Zaidi
,Drug Smuggling in Raipur/Image Source: IBC24
रायपुर: Drug Smuggling in Raipur: नशे के कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर क्राइम ब्रांच ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है जो नए साल की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए शहर में पहुंचा था।
पुलिस ने कैलाश विश्नोई नामक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा जो जोधपुर राजस्थान का निवासी है। तस्कर के पास से 25 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस बड़े ड्रग्स कारोबार का खुलासा तब हुआ जब तस्कर को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान वह सप्लाई और रिसीव ट्रेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने लगा।
Drug Smuggling in Raipur: पुलिस के अनुसार तस्कर कैलाश विश्नोई नए साल के अवसर पर रायपुर की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए शहर में आया था। हालांकि मौके पर एक और तस्कर शिवदास गोदारा फरार हो गया है। पुलिस उसके पीछे लगी हुई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट के तहत पंडरी थाना में FIR दर्ज की है और जांच जारी है।