इन आसान तरीकों को अपनाकर बढ़ाएं अपनी कार की माइलेज, कम खर्च में चलेगी ज्यादा
Car Mileage Tips : जो लोग कार का उपयोग करते हैं वो भी चाहते हैं की उनको कार चलाने में कम खर्चा आए और इसके दो ही तरीके है।
Car Mileage Tips
नई दिल्ली : Car Mileage Tips : बढ़ती महगाई के बीच हर कोई किसी न किसी तरीके से पैसे बचाने की सोचता है। ऐसे में हर कोई सभी चीजों में कम खर्च क्र ज्यादा फायदा ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो लोग कार का उपयोग करते हैं वो भी चाहते हैं की उनको कार चलाने में कम खर्चा आए और इसके दो ही तरीके है। पहला कि फ्यूल सस्ता मिले और दूसरा कि माइलेज अच्छा मिले। फिलहाल, फ्यूल सस्ता होने की स्थिति तो नजर नहीं आ रही है। ऐसे में आपको जरूरत है कि आपकी कार ज्यादा माइलेज दे तभी आप कम खर्च में कार चला पाएंगे। आज हम आपको कार से ज्यादा माइलेज लेने के कुछ टिप्स बताते हैं।
यह भी पढ़ें : तोहफा हो तो ऐसा! भाई ने अपनी बहन को जन्मदिन पर गिफ्ट में किया 2 किलो टमाटर
माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
समय पर सर्विस
Car Mileage Tips : कार की सर्विस समय पर करानी चाहिए. यह ना केवल इंजन के लिए अच्छा रहता है बल्कि ब्रेक, सस्पेंशन और अन्य पार्ट्स के लिए भी बहुत जरूरी है। सर्विस समय पर होती रहे तो इससे कार अच्छा परफॉर्म करती है।
स्मूथ ड्राइविंग
एग्रेसिव एक्सीलेरेशन और बार-बार ब्रेकिंग से बचना चाहिए। कार को स्मूथ तरीके से चलाएं। धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं और कोशिश करेंगे कि कार लगातार कांस्टेंट स्पीड पर चलती रहे। जरूरत पड़ने पर ही ब्रेक लगाएं।
यह भी पढ़ें : सीता की सुंदरता के पीछे पागल थे राम और रावण, कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान
टायर प्रेशर
Car Mileage Tips : समय-समय पर टायर प्रेशर की जांच कराते रहें। टायर प्रेशर सही स्तर पर होना चाहिए। अगर प्रेशर कम होता है तो इससे माइलेज पर असर पड़ता है। इसीलिए, टायर में सही प्रेशर होना जरूरी है।
ओवरलोडिंग
ओवरलोडिंग करना कार के लिए अच्छा नहीं रहता है। इससे कार के अन्य पार्ट्स सहित इंजन पर भी असर पड़ता है। ओवरलोडिंग होने पर इंजन पर दबाव बढ़ता है, जिसे माइलेज घटता है। इसीलिए, ओवरलोडिंग से बचें।
विंडो ओपन ना रखें
Car Mileage Tips : ड्राइविंग करते समय कार की खिड़कियों को खोलने से इंजन पर ज़ोर पड़ता है। उसकी प्रदर्शन क्षमता पर भी असर पड़ता है। इससे कार का माइलेज भी बेहतर होता है। इसलिए, कार की खिड़कियों को खोलकर ड्राइविंग ना करें।

Facebook



