Jeep India introduced Compass Trailhawk

Jeep India ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक, ऑफ रोड में भी मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस, इतनी होगी कीमत

Jeep India ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक, ऑफ रोड में भी मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस : Jeep India introduced Compass Trailhawk

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : February 27, 2022/8:46 pm IST

नयी दिल्ली : Jeep India introduced Compass Trailhawk वाहन निर्माता जीप इंडिया ने रविवार को देश में नई जीप कम्पास ट्रेलहॉक पेश की, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 30.72 लाख रुपये है। यह मॉडल जीप कम्पास का खराब इलाकों में भी चलने लायक ऑफ-रोड संस्करण है। इसके अलावा यह प्रीमियम इंटीरियर से भी लैस है।

Read more : फिर बंद हुआ स्कूल, ऑनलाइन मोड पर होगी पढ़ाई, छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद यहां लिया गया फैसला  

Jeep India introduced Compass Trailhawk कंपनी ने एक बयान में कहा कि मॉडल का बेहतर सस्पेंशन इसे 19 इंच तक गहरे पानी में भी चलने में सक्षम बनाता है जिससे यह जीप कम्पास की तुलना में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बेहतर है।

Read more :  पांच घंटे मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से निकाला बाहर, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त थम गई सांसें

Jeep India introduced Compass Trailhawk जीप कम्पास ट्रेलहॉक दो लीटर डीजल पावरट्रेन इंजन के साथ आता है, जो 170 एचपी और 350 एनएम की ताकत पैदा करता है। यह इंजन नौ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Read more : यूक्रेन पर हमले के बाद रुस का पश्चिमी देशों के साथ बढ़ा तनाव, राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’  रहने के दिए निर्देश