यूक्रेन पर हमले के बाद रुस का पश्चिमी देशों के साथ बढ़ा तनाव, राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ रहने के दिए निर्देश
Russia's tension with Western countries increased after attack on Ukraine
Ukraine Russia Vladimir Putin
कीव : यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है।
शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘‘आक्रामक बयान’’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उन पर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए।’’

Facebook



