Mahindra Thar Roxx Key-Features: बस 6 दिन और फिर लॉन्च होगी Mahindra Thar Roxx, नई एसयूवी के की-फीचर्स जानें यहां

Mahindra Thar Roxx Key-Features: महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। लेकिन इस कार के फीचर्स स्कॉर्पियो N से भी

Mahindra Thar Roxx Key-Features: बस 6 दिन और फिर लॉन्च होगी Mahindra Thar Roxx, नई एसयूवी के की-फीचर्स जानें यहां

Mahindra Thar Discount Offer

Modified Date: August 9, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: August 9, 2024 6:45 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx Key-Features: महिंद्रा की अपकमिंग कार थार रॉक्स की लॉन्चिंग में अब मात्र 6 दिन बचे हैं। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होगी। महिंद्रा की 3-डोर थार भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल को मार्केट में उतारने वाली है। लेकिन ये नया मॉडल 3-डोर थार से काफी अलग है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के निर्देश, शिक्षक विहीन और एक शिक्षक वाले स्कूलों में भेजे जाएंगे ऐसे शिक्षक…देखें

महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra Thar Roxx Key-Features: महिंद्रा थार रॉक्स केवल दो नए दरवाजे ही नहीं जोड़े जा रहे, बल्कि इस एसयूवी में उन नए फीचर्स को लाया जा रहा है, जिनकी कमी थार के 3-डोर मॉडल में देखी जा सकती है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिलेगा। इस फीचर की डिमांड आज के समय में ज्यादातर गाड़ियों में देखी जा रही है।

 ⁠

महिंद्रा थार रॉक्स के की-फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। लेकिन इस कार के फीचर्स स्कॉर्पियो N से भी ज्यादा एडवांस हो सकते हैं। नई थार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस नई एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा लगा मिल सकता है। इसके साथ ही ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया जा सकता है। इन सभी फीचर्स के साथ एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी लगा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : CM Vishnudeo Sai News : तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस 

नई थार के डिजाइनिंग फीचर्स

Mahindra Thar Roxx Key-Features: महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इसके साथ ही इस कार के इंटीरियर को भी नए लुक के साथ लाया जा सकता है। नई एसयूवी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Demand for Sex with Women : ‘मुझे तुम्हारे साथ सेक्स करना है’..! डिमांड सुनकर महिलाओं के उड़े होश, मना करने पर शख्स करता था ये खौफनाक काम 

इतनी हो सकती है महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस नई कार के 18 लाख रुपए से 25 लाख रुपए की रेंज के बीच आने की उम्मीद है। वहीं थार के 3-डोर मॉडल की कीमत की बात करें, तो महिंद्रा 3-डोर थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपए से शुरू होकर 18 लाख रुपए तक जाती है। थार रॉक्स, 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकती है, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत के बीच अंतर देखने को मिल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.