Mahindra Thar Price Hike: थार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो बढ़ा लें बजट, महिंद्रा ने बढ़ाई Compact SUV की कीमत
Mahindra Thar Price Hike: थार के बेस मॉडल को छोड़कर Thar 2026 के सभी वैरिएंट की कीमतों 20 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
Mahindra Thar Price Hike/Image Credit: @MotorBeam X Handle
- Mahindra ने किया थार की कीमत बढ़ाने का ऐलान।
- बेस मॉडल छोड़कर सब मॉडल्स में 20 हजार तक की बढ़ोतरी।
- 17.19 लाख रुपए हो गई महिंद्रा थार के टॉप मॉडल की कीमत।
Mahindra Thar Price Hike: नई दिल्ली: अगर आप भी महिंद्रा थार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ये खबर सुनकर आपको झटका भी लग सकता है। दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने थार की कीमत बढ़ाने का ऐलान (Mahindra Thar Price Hike) किया है। कंपनी की तरफ से थार के बेस मॉडल को छोड़कर Thar 2026 के सभी वैरिएंट की कीमतों 20 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। कीमत बढ़ने के बाद Mahindra Thar 2026 की शुरूआती कीमत अब 9.99 लाख रुपए होगी। वहीं थार के टॉप मॉडल की कीमत अब 17.19 लाख रुपए हो गई है। कंपनी की तरफ से थार के .5 लीटर डीजल-मैनुअल वाले LXT 2WD वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।
थार में क्या-क्या बदला
Mahindra Thar Price Hike: Mahindra ने पिछले साल अक्टूबर महीने में थार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था (Mahindra Thar Facelift)। थार 3-डोर में अब नया ग्रिल दिया गया है जिसमें बॉडी-कलर डिटेलिंग है और साथ ही Roxx से लिया गया नया ग्रे शेड भी शामिल किया गया है। वहीं इस गाड़ी के डिजाइन में कंपनी ने ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसका स्टाइलिंग अब भी रफ-टफ, क्लासिक और दमदार है। यही वजह है कि, थार 3-डोर में और भी आकर्षक दिखती है।
थार फेसलिफ्ट के फीचर्स (Mahindra Thar Features)
Mahindra Thar Price Hike: कंपनी की तरफ से महिंद्रा थार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। वहीं थार फेसलिफ्ट बाहर से लगभग पहले जैसी ही है। (Mahindra Thar Features) महिंद्रा की तरफ से थार फेसलिफ्ट में नया डुअल-टोन बंपर और बॉडी-कलर्ड ग्रिल दी गई है। गाड़ी की साइड प्रोफाइल वही पुरानी थार जैसी ही है. पीछे अब रियर वाइपर विद वॉशर और रियर कैमरा दिया गया है।
केबिन में को किया गया अपग्रेड (Mahindra Thar Interior)
Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा की तरफ से थार फेसलिफ्ट के केबिन में कई शानदार अपग्रेड किए हैं। (Mahindra Thar Interior) इसमें नया टच स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इतना ही नहीं थार फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं सॉफ्ट-टॉप को हटा दिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- OTT Releases this Week Hindi: OTT का ये हफ्ता है रहस्य और रोमांच से भरपूर! कौन सी फिल्म और सीरीज मचाएगी असली धूम, देखें पूरी लिस्ट

Facebook


