Mahindra Thar Price Hike: Mahindra Thar को पसंद करने वालों को बड़ा झटका, कंपनी ने बढ़ाई कीमत, जानें कितनी हुई महंगी
Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा थार को पसंद करने वाले लोगों को कंपनी ने एक बड़ा झटका दिया है। महिंद्रा ने अपनी इस दमदार SUV को 1.05 लाख तक
Mahindra Thar Price Hike
नई दिल्ली : Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा थार को पसंद करने वाले लोगों को कंपनी ने एक बड़ा झटका दिया है। महिंद्रा ने अपनी इस दमदार SUV को 1.05 लाख तक महंगा कर दिया गया है। महिंद्रा थार को बीएस 6 फेज- 2 और आरडीई उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है, इसी कारण कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। कीमत बढ़ने के बाद थार एक्स (ओ) हार्ड टॉप डीजल MT RWD वर्जन अब 55,000 रुपये महंगी हो गई है। इसी तरह महिंद्रा थार LX हार्ड टॉप डीजल MT RWD वर्जन अब 1.05 लाख रुपये महंगा हो गया है। एसयूवी के अन्य मॉडलों की कीमत में 28,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें : खून से लथपथ मिली युवक की लाश, शरीर का ये अंग काटकर ले गए आरोपी
इतनी है Mahindra Thar की कीमत
Mahindra Thar Price Hike: अब Mahindra Thar SUV के टॉप-स्पेक LX हार्ड टॉप डीजल AT 4WD की नई कीमत 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बेस वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर है। महिंद्रा थार के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये बढ़ने से इसका शुरुआती कीमत पहले की तुलना में बहुत ज्यादा हो गई है। हालांकि, महिंद्रा थार की शुरुआती कीमतों को कम रखन के लिए कंपनी नए वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे मौजूदा AX (O) वेरिएंट के नीचे नए बेस-स्पेक वेरिएंट के तौर पर प्लेस किया जा सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस नए बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स पेश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : शर्लिन चोपड़ा के साथ हुई छेड़छाड़, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने दर्ज करवाई FIR
दो वर्जन में उपलब्ध है महिंद्रा थार
Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा थार दो वर्जन में उपलब्ध है, रियर-व्हील ड्राइव और फ्रंट-व्हील ड्राइव। रियर-व्हील ड्राइव वर्जन दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (150 पीएस, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर (115 पीएस, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स) डीजल इंजन के साथ आता है। इसका 4-व्हील ड्राइव वर्जन भी दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर (150 पीएस) टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर (130 पीएस) डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। दोनों पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आते हैं।

Facebook



