Bloody dead body of a woman found in the courtyard of the house
Accused took away the claws of the body after killing : बिलासपुर। बिलासपुर से एक खौफनाक घटना की खबर सामने आई है। जहां एक अज्ञात युवक की खून से सनी लाश बरामद की गई, जिसके हाथ का पंजा गायब था। हत्या के बाद पंजा काटने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
Accused took away the claws of the body after killing : आपको बता दें कि यह मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस घटना से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण दहशत में है। वहीं अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस का जांच पड़ताल में जुट गई है।