ग्राहकों को 76 साल इंतजार करना होगा Mahindra की इस कार के लिए, 7 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ बाजार में मचा रही धूम
महिंद्रा की एक गाड़ी के लिए 76 साल का इंतजार करना होगा, यानि कंपनी इस कार की डिलीवरी 2099 में करेगी! Mahindra XUV 700 delivery status
नई दिल्ली: Mahindra XUV 700 delivery status भारत की आजादी से पहले से देश में गाड़ियों का निर्माण करने वाली कंपनी महिंद्रा आज देश की नामी कार निर्माता कंपनी है। ये कंपनी सुरक्षित कारों के निर्माण के लिए जानी जाती है। वैसे देखा जाए तो कमांडर, बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500 और अब एक्सयूवी 700 बाजार में धूम मचा रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महिंद्रा की एक गाड़ी के लिए कस्टमर्स को 76 साल का इंतजार करना होगा। यानि कंपनी इस कार की डिलीवरी 2099 में करेगी।
Mahindra XUV 700 delivery status दरअसल, ये कारनामा बाजार में अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी के लिए प्रसिद्धि पाने वाली कंपनी महिंद्रा ने किया है। कंपनी ने हाल ही में एक्सयूवी700 की बुकिंग करने वाले एक ग्राहक को 76 साल बाद का डिलीवरी डेट दे दिया है। कंपनी ने ग्राहक को सौंपे गए एक रसीद में कार की अनुमानित डिलीवरी डेट “9 सितंबर 99” दिया है जिसका मतलब है कि यह कार ग्राहक को 9 सितंबर 2099 को डिलीवर की जाएगी।
Read More: Home Loan : बैंक देते हैं 5 तरह के होम लोन, जानें कौन सा है आपके लिए फायदे का सौदा
हो गई छोटी सी गलती
जानकारी के अनुसार, एक्सयूवी700 को बुक करने वाले कुछ ग्राहकों को इसी तारीख की डिलीवरी डेट दी गई है जिसे टाइपिंग में गलती बताया जा रहा है। असल में, महिंद्रा एक्सयूवी700 के कुछ वेरिएंट पर छह महीने से एक साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। इस ग्राहक ने एक्सयूवी700 7-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की बुकिंग कराई थी। रसीद पर 76 साल का वेटिंग पीरियड देख ग्राहक का सर चकरा गया जिसके बाद उसने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

7-स्टार की दमदार सेफ्टी
महिंद्रा भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित कारें बनाने के लिए जानी जाती है। महिंद्रा एक्सयूवी700, एक्सयूवी300 और न्यू जनरेशन थार कंपनी की कुछ सबसे सुरक्षित कारें हैं। एक्सयूवी700 की बात करें तो, ये कंपनी की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली 7-सीटर एसयूवी है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.03 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 41.66 अंक दिए गए थे। क्रैश टेस्ट में ये एसयूवी 5-स्टार लाने में कामयाब हुई थी।
इंजन और पॉवर की बात करें तो XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल व्हील ड्राइव या 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होकर 24.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) तक जाती हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



