Mahindra Thar Roxx Features : महिंद्रा की नई Thar Roxx के इंटीरियर से उठा पर्दा, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

Mahindra Thar Roxx Features : महिंद्रा की अपकमिंग 5-डोर थार रॉक्स 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। थार रॉक्स के इंटीरियर से पर्दा उठ

Mahindra Thar Roxx Features : महिंद्रा की नई Thar Roxx के इंटीरियर से उठा पर्दा, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

Mahindra Thar Discount Offer

Modified Date: August 7, 2024 / 03:20 pm IST
Published Date: August 7, 2024 3:20 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx Features : महिंद्रा की अपकमिंग 5-डोर थार रॉक्स 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। थार रॉक्स के इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है। महिंद्रा की तरफ से जारी किए गए टीजर में नई थार रॉक्स के इंटीरियर के सभी एलिमेंट सामने आ गए हैं। नई थार रॉक्स अंदर से काफी लग्जरी और प्रीमियम है। लाइफस्टाइल सेगमेंट में थार सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। वैसे तो इसका मुकाबला मारुति जिम्नी से होता है, लेकिन सेल्स के मामले में जिम्नी इसके आसपास भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : Tata Curvv EV Launched in India : Tata ने लॉन्च की अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Curvv EV, कीमत, रेंज और पूरी जानकारी देखें यहां 

नई महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

थार रॉक्स अपने बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टेक-सेवी ड्राइवरों को प्रभावित करने के लिए तैयार है। यह हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए सेंटर हब के रूप में डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन, नेविगेशन और विभिन्न मल्टीमीडिया ऑप्शन के साथ इंटीग्रेशन प्रदान करता है। यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और रिस्पॉन्सिव टच कंट्रोल इस फीचर को ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के बीच पसंदीदा बना सकते हैं।

 ⁠

हाई-टेक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Mahindra Thar Roxx Features :  नए टीजर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आ रहा है, जो इसे एकदम अलग बना रहा है। यह एडवांस्ड डिजिटल क्लस्टर ड्राइवर की उंगलियों पर ढेर सारी जानकारी देता है। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी आवश्यक डेटा आसानी से उपलब्ध हो। स्लीक और आधुनिक इंटरफेस से कस्टमाइज से ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh on Vinesh Phogat’s Disqulaified : ‘सूरमा नहीं विचलित होते’..! आप असल विजेता और भारत का गौरव, विनेश फोगाट मामले पर शिवराज सिंह का ट्वीट 

पैनोरमिक सनरूफ

टीजर में थार रॉक्स के पैनोरमिक सनरूफ को भी हाइलाइट किया गया है, जो एक ऐसा फीचर है जो केबिन में हवादार और खुलापन लाता है। यह बड़ी सनरूफ प्राकृतिक रोशनी को इंटीरियर में आने देता है, जिससे एक खूबसूरत एनवायरमेंट कार के अंदर तैयार हो जाता है। यह आकाश और आसपास के इलाकों का एक बेहतरीन नजारा भी जिखाता है, जो विशेष रूप से सुंदर ड्राइव के दौरान समग्र ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है।

हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम

म्यूजिक लवर्स को थार रॉक्स में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम शामिल होने से खुशी होगी। अपनी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए मशहूर, हरमन कार्डन सिस्टम एक इमर्सिव और क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है। लंबी रोड ट्रिप हो या शहर के ट्रैफ़िक से गुजरना हो, यह प्रीमियम ऑडियो सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि हर ड्राइव के साथ हाई-फिडेलिटी म्यूजिक भी मिले।

शानदार सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड

Mahindra Thar Roxx Features :  थार रॉक्स की प्रीमियम अपील में सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड भी शामिल है। यह शानदार टच न केवल गाड़ी की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि केबिन को एक लग्जरी एहसास भी देता है। डैशबोर्ड में इस्तेमाल की गई बेहतरीन कारीगरी और हाई क्वालिटी वाला मटेरियल, महिंद्रा की टॉप-टियर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Tweet on Vinesh Phogat: ‘आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया’, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ाया विनेश का हौसला 

वेंटिलेटिड सीटें

थार रॉक्स में पैसेंजर के आराम को प्राथमिकता दी गई है, जैसा कि वेंटिलेटेड सीटों के पता भी चल रहा है। इन सीटों को गर्म मौसम के दौरान भी यात्रियों को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए डिजाइन किया गया है। वेंटिलेटेड फंक्शन यह सुनिश्चित करता है कि हवा प्रभावी ढंग से सर्कुलेट हो, लंबी यात्राओं के दौरान पैसेंजर को बैठने में कोई प्रॉब्लम नहीं हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.