अचानक बढ़ी मारुती की इस प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड, कीमत और फीचर्स देख खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

Maruti Suzuki Baleno : नवंबर 2022 महीने के दौरान मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री की है।

अचानक बढ़ी मारुती की इस प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड, कीमत और फीचर्स देख खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

Maruti Suzuki Baleno

Modified Date: December 25, 2022 / 12:44 pm IST
Published Date: December 25, 2022 12:44 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki Baleno : मारुती सुजुकी हर महीने देश में सबसे ज्यादा कारें बेचती है ये सबको पता है, लेकिन आपको शायद ये नहीं पता होगा कि बीते नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौनसी रही है। आज हम आपको बताएंगे कि नवंबर 2022 में मारुती सुजुकी ने सबसे ज्यादा कौन सी गाड़ी बेची है।

यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, नए साल से पहले 7 लाख से अधिक को दी स्कॉलरशिप

नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी बलेनो

Maruti Suzuki Baleno : नवंबर 2022 महीने के दौरान मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री की है। यह सिर्फ मारुति की ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नहीं रही बल्कि नवंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इसकी कुल 20945 यूनिट्स बिकी हैं।

 ⁠

दूसरे नंबर पर कोई मारुति की कार नहीं बल्कि टाटा की एसयूवी रही है। टाटा नेक्सन नवंबर के महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसकी कुल 15871 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो हैचबैक (15663 यूनिट्स बिकीं), चौंथे नंबर पर मारुति स्विफ्ट हैचबैक (15152 यूनिट्स बिकीं) और पांचवें नंबर पर मारुति वैगनआर हैचबैक (14720 यूनिट्स बिकीं) रही है।

यह भी पढ़ें : महंगाई से मिली राहत! क्रिसमस पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स

Maruti Suzuki Baleno : गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने इसी साल बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जोड़े गए थे, जैसे- मौजूदा मारुति सुजुकी बलेनो में 360 डिग्री कैमरा मिलता है, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं आता है। इसके अलावा इसमें HUD डिस्पले भी ऑफर कीया जा रहा है, यह भी इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में अभी तक ऑफर नहीं की गई है। ऐसे ही कुछ अन्य फीचर्स भी हैं, जो पुरानी बलेनो से इसे अलग बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : बर्फीले तूफान ने ढाया कहर, चपेट में आकर 18 लोगों की मौत, जम गई कई लोगों की लाश

सीएनजी किट भी की जा रही ऑफर

Maruti Suzuki Baleno : इस पांच सीटर हैचबैक में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही, कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी ऑफर की जा रही है। पेट्रोल पर इसका पावर आउटपुट- 90 पीएस/113 एनएम है जबकि सीएनजी पर यह घटकर 77.49पीएस/98.5एनएम रह जाता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, लेकिन सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसकी प्राइस रेंज 6.49-9.71 लाख रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.