मारुति सुजुकी ने शुरू की New Alto K10 की प्री-बुकिंग, इस दिन आएगी मार्केट में, फीचर्स और कीमत जानें यहां

Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : मारुति सुजुकी की सबसे जयादा बिकने वाली हैचबैक कार New Alto K10 की प्री-बुकिंग

मारुति सुजुकी ने शुरू की New Alto K10 की प्री-बुकिंग, इस दिन आएगी मार्केट में, फीचर्स और कीमत जानें यहां

new alto k10

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 12, 2022 6:39 pm IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : मारुति सुजुकी की सबसे जयादा बिकने वाली हैचबैक कार New Alto K10 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस कार को सिर्फ 11 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक काराया जा सकता है। नई ऑल्टो कार में इस बार पूरी तरह से बदलाव किया गया है। कंपनी ने इस कार को मार्केट में उअतरने की तैयारी पूरी कर ली है और ऑल्टो कब मार्केट में आएगी उस तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़े : समुद्र के किनारे Monalisa ने दिया ऐसा पोज़, पहन ली इतनी डीपनेक ड्रेस की दिख गया सबकुछ

18 अगस्त को मार्केट में आएगी नई ऑल्टो

Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : दरअसल, मारुति सुजुकी 18 अगस्त को नई ऑल्टो को मार्केट में उतारने वाली है। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार में कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं. इंटीरियर में भी बदलाव किए है। बेहतरीन माइलेज देने के लिए फेमस ये गाड़ी एक बार फिर से मार्केट में छाने के लिए तैयार है। New Alto K10 के आए टीजर में पता चल रहा है कि इसका साइज पहले बड़ा होगा। ये सुजुकी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। कंपनी ने कार की इस डिजाइन पर काफी काम करके डेवलेप किया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान 

नई ऑल्टो में मिला ऑल ब्लैक केबिन

Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : नई ऑल्टो के इंटीरियर की बात करें, तो कंपनी ने इसमें बदलाव किया है। नई ऑल्टो में ऑल ब्लैक केबिन मिलने वाला है। मौजूदा ऑल्टो ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ आती है। नई ऑल्टो फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इसमें मैन्युअल एयर कंडीशनर एवं फैब्रिक अपहोल्स्टेरी भी मिल सकता है। कंपनी नई ऑल्टो के साथ Alto 800 की बिक्री भी जारी रखेगी।

यह भी पढ़े : कांग्रेसी नेता के दामाद ने 6 पर चढ़ाई कार, पुलिस ने मामला किया दर्ज़

जाने कितनी होगी कार की कीमत

Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : लुक्स के मामले में नई Alto हालांकि, काफी हद तक पुराने मॉडलों की तरह ही होगी, लेकिन लीक हुई तस्वीरों को देखें तो इसमें बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है। इसका फ्रंट ग्रिल बिल्कुल नए स्टाइल का है। नई ऑल्टो में टीयरड्रॉप शेप का हैलोजन हेडलैम्प मिलेगा। टेल लैम्प्स स्क्वायर शेप में होगा। नई मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 4.15 लाख से 4.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े : प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, SI दिव्या शर्मा को मिलेगा यूनियन होम मिनिस्टर मेडल 

Next Generation Alto में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन

Maruti Suzuki started pre-booking of new Alto K10 : Next Generation Alto के बारे में कहा जा रहा है कि इसके बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा होने की उम्मीद है। नई ऑल्टो में दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसे नए 1.0L डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो 67hp की पॉवर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा Alto पहले से मौजूद 796सीसी पेट्रोल यूनिट के साथ आ सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.