Grand Vitara CNG version : मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन, कीमत भी है बेहद कम, मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG version : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है।

Grand Vitara CNG version : मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन, कीमत भी है बेहद कम, मिलेंगे ये फीचर्स

Grand Vitara CNG version

Modified Date: January 6, 2023 / 11:57 am IST
Published Date: January 6, 2023 11:57 am IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki Grand Vitara CNG version : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के CNG वर्जन की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपए रखी गई है, जो 14.84 रुपये तक जाती है। एसयूवी ग्रैंड विटारा को सिर्फ दो वेरिएंट- Delta (MT) और Zeta (MT) में लॉन्च किया गयाहै। इन दोनों ही वेरिएंट में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है। इसी इंजन यूनिट में CNG किट ऑफर की गई है।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे कैंसर है केवल 6 महीने और जीऊंगा.. मम्मी-पापा को मत बताना’, मासूम की बातें सुन​ बिलख पड़े डॉक्टर

CNG पर मिलेगा इतना पीक पावर आउटपुट

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG version :  CNG पर यह 64.6kW@5500rpm पीक पावर आउटपुट दे सकता है। CNG मोड में यह अधिकतम 121.5 एनएम@ 4200rpm टॉर्क जनरेट कर सकता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में लाया गया है जबकि इसके के-सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड AMT (रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में) भी आता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि ग्रैंड विटारा CNG 26.6 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ठंड का प्रकोप जारी ! भोपाल के बाद इस शहर के स्कूलों में रहेगा अवकाश, जाने कितने दिन की बच्चों को मिलेगी छुट्टी 

CNG वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG version :  इसके CNG वेरिएंट (Zeta) में 6 एयरबैग मिलेंगे। 6 एयरबैग वेरिएंट में आने वाली यह देश की एकमात्र प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है। इसमें नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी जैसे- स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो तथा इन-बिल्ट नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट मिलेगा। इसमें 40+ कनेक्टेड फीचर्स होंगे।

यह भी पढ़ें : गिर गए सब्जियों के दाम, बाजार में बढ़ी सब्जियों की आवक! किसानों को हो रहा भारी नुकसान 

S-CNG ऑप्शन ने ग्रैंड विटारा की अपील को बढ़ाया

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG version :  ग्रैंड विटारा CNG लॉन्च को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से ग्रैंड विटारा को भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। S-CNG ऑप्शन ने ग्रैंड विटारा की अपील को और बढ़ा दिया है।” श्रीवास्तव ने कहा, “ग्रैंड विटारा S-CNG हमारी ग्रीन-पॉवरट्रेन पेशकशों को विस्तृत करने की हमारी आक्रामक योजना में योगदान देगी।” बता दें कि अब मारुति के पास 14 सीएनजी मॉडल हो गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.