New Access 125 Launch: TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई नई Access 125, मिलेंगे कई खास फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल्स

New Access 125 Launch: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर Access 125 का नया टॉप-एंड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है।

New Access 125 Launch: TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई नई Access 125, मिलेंगे कई खास फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल्स

New Access 125 Launch/ Image Credit; @suzuki2wheelers X Handle

Modified Date: May 18, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: May 18, 2025 1:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर Access 125 का नया टॉप-एंड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है।
  • कंपनी ने इस गाड़ी का नाम “राइड कनेक्ट TFT” दिया गया है।
  • Access 125 के नए वेरिएंट की कीमत पुराने वर्जन से करीब 6,800 रुपए अधिक है

नई दिल्ली: New Access 125 Launch: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर Access 125 का नया टॉप-एंड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी का नाम “राइड कनेक्ट TFT” दिया गया है। Access 125 के नए वेरिएंट की कीमत पुराने वर्जन से करीब 6,800 रुपए अधिक है, लेकिन स्कूटर के नए वेरिएंट में कई शानदार और नई सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलने वाले है। Access 125 के नए वेरिएंट की खासियत है इसका 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, जो अब तक सिर्फ हाई-एंड बाइक्स में ही देखा गया था। वहीं अब ये फीचर स्कूटी में भी मिलेगा। इस डिस्प्ले में यूज़र्स को एक डिजिटल, स्मार्ट और कनवीनियंट राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Gulzar House Fire Update: 17 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, घायलों को भी दिए जाएंगे इतने रुपए 

कैसे अलग है TFT डिस्प्ले

New Access 125 Launch: आपको बता दें कि, TFT यानी Thin Film Transistor एक हाई-क्वालिटी डिजिटल स्क्रीन है। इस डिस्प्ले में बेहतर कलर, तेज रिफ्रेश रेट और साफ विजिबिलिटी मिलती है। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर में मिलने वाले डिस्प्ले को ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्ट करने से स्क्रीन पर कॉल, नोटिफिकेशन और बैटरी लेवल दिखाई देता है। इस गाड़ी में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टाइम, रेंज और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स हैं। दिन और रात मोड से धूप या अंधेरे में भी स्क्रीन साफ दिखती है। LCD की तुलना में यह ज्यादा कलरफुल और स्मूद है. TFT डिस्प्ले सिर्फ स्टाइल नहीं, टेक्नोलॉजी से जुड़ा स्मार्ट फीचर है।

 ⁠

मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Access 125 TFT में एक नया कलर एड किया गया है, जो पर्ल एक्वा सिल्वर है। यह कलर युवाओं को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसके अलावा नई Access 125 में चार और रंग मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट, सॉलिड आइस ग्रीन और मेटालिक मैट ब्लैक भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Hot Pic: ब्लैक ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने दिखाया स्टनिंग लुक, तस्वीरें देख फैंस भी हुए मदहोश 

नई Access 125 का इंजन

New Access 125 Launch: नई Access 125 के इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी के नए वर्जन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई Access 125 में भी 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 8.3 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है। 5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाला यह स्कूटर माइलेज भी काफी शानदार है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.