नई Maruti Suzuki Invicto हुई लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी
Maruti Suzuki Invicto Price & Features : इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो लॉन्च कर दी है।
Maruti Suzuki Invicto
नई दिल्ली : Maruti Suzuki Invicto Price & Features : इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो लॉन्च कर दी है। यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है। जिसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा। इसे कुछ डिजाइन बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी थीं।
यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस का गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा किलर लुक, हॉटनेस देख दीवाने हुए फैंस
Maruti Suzuki Invicto Price & Features : इनविक्टो नेक्सा लाइनअप में 8वां प्रोडक्ट है, जो कि जबरदस्त ग्रिल्स, ऑल एलईडी लाइट्स, लग्जरीयस केबिन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लग्जरीयर 3 रो सीटिंग, कमांडिंग सेकेंड रो कैप्टन सीट्स, बड़ा पैनोरेमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर ऑटो एसी, वन टच पावर टेलगेट, 10.1 इंच स्मार्टप्ले मैग्नम प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी कनेक्ट, 6 एयरबैग्स, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी समते काफी सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स से लैस है।
दो वैरिएंट में आई मारुति सुजुकी इनविक्टो
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 7 सीटर अल्फा प्लस और 7-8 सीटर जीटा प्लस जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है। हाई क्वॉलिटी स्पेस और कंफर्ट वाली इस 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी की एक्स शोरूम प्राइस 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, टॉप वेरिएंट अल्फा प्लस 7 सीटर की एक्स शोरूम कीमत 28.42 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में मिलेगी ये खूबियां
इसमें एंगेजिंग कॉकपिट, शैंपेन गोल्ड एक्सेंट्स वाला इंटीरियर, 8-वे अडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ एंबिएंट लाइटिंग, 10.1 इंच की स्क्रीन, 6 स्पीकर्स, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट्स, ड्राइव मोड बेस्ड कलर थीम के साथ 7 इंच का मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वॉयस कमांड, 360 डिग्री व्यू कैमरा समेत काफी सारी और भी खूबियां इस एमपीवी को और शानदार बनाती है। बाद बाकी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी माइलेज 23.24 Kmpl तक की है। यह एमपीवी महज 9.5 सेकेंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

Facebook



