Nissan Magnite Facelift Price in India: भारत में धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स उड़ा देंगे होश
Nissan Magnite Facelift Price in India: भारत में धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स उड़ा देंगे होश
Nissan Magnite Facelift Price in India
Nissan Magnite Facelift Price in India: Nissan की धमाकेदार Magnite SUV का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये SUV कम बजट के अंदर काफी पॉपुलर है और इसमें दिए गए धमाकेदार फीचर्स आपका दिल जीत लेंगे। Magnite Facelift में आपको कई सारे बड़े डिजाइन अपडेट्स तो देखने को मिल ही जाते हैं, साथ ही साथ आपको इसमें कई बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।
Nissan Magnite Facelift Price in India
Nissan Magnite Facelift को भारत में 5.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।। वैसे ये इंट्रोडक्ट्री प्राइज है. जिसका फायदा शुरुआती 10,000 ग्राहकों को मिलेगा।
- B4D 1.0 Petrol MT B4D 1.0 Petrol EZ-Shift HRAO 1.0 Turbo Petrol MT HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है, जो ₹ 6,59,900 तक है।
- Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है। Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक है।
- N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक है।
- Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक है।
- Tekna+ वेरिएंट की कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक है।
Read More: Agarwal Sweets Viral Video: कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे यहां से मिठाई? वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
Nissan Magnite Facelift Specifications
Nissan Magnite Facelift Variants
नई Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिनमें – Visia (विसिया), Visia+ (विसिया+), Acenta (एसेंटा), In-connecta (इन-कनेक्टा), Tekna (टेकना) और Tekna+ (टेकना+) उपलब्ध हैं।
Nissan Magnite Facelift Engine and Power
नई मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं।
Nissan Magnite Facelift Interior Features
इंटीरियर की बात करें तो, मैग्नाइट में ग्राहकों को ब्लैक-एंड-ऑरेंज थीम अपहॉस्ट्री मिल जाती है, साथ ही इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता है। SUV में ग्राहकों को इंटीरियर के लिए एक डार्क थीम, चार रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और आर्मरेस्ट मिलेगा। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस चार्जिंग और वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, अप्रोच अनलॉक और 60-मीटर रेंज के भीतर रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ एक नई आई-की भी ऑफर की गई है।
Nissan Magnite Facelift Exterior Features
नई मैग्नाइट के एक्सटीरियर फीचर की बात करें तो इसमें हेक्सागोनल ग्रिल में अब रिवाइज्ड इंसर्ट और एक स्लीक ग्लॉस-ब्लैक सराउंडिंग मिलेगा। इसमें रीडिजाइन बम्पर को शामिल किया गया है, साथ ही फॉग लैंप सराउंड को अपडेट किया गया है। वहीं, टेललाइट्स की बात करें तो ये अपडेटेड M-शेप के डिजाइन में आती हैं।
Nissan Magnite Facelift Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो ग्राहकों को 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देखने को मिलेगा।

Facebook



