OLA Electric S1 Range Prices: ओला का बड़ा धमाका.. सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25,000 रुपये की कटौती, एक्सटेंडेड वारंटी का भी किया ऐलान

OLA Electric S1 Range Prices: ओला का बड़ा धमाका.. सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25,000 रुपये की कटौती, एक्सटेंडेड वारंटी का भी किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 08:48 PM IST

OLA Electric S1 range prices

OLA Electric S1 Range Prices: दुनियाभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम देखने को मिल रही है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने और पेट्रोल-डीजल के झंझट से छुटकारा पाने के लिए लोग ई-वाहन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 रेंज की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।

Read More: Paytm Payments Bank: RBI ने Paytm को दी बड़ी राहत… अब इस तारीख तक जारी रहेंगी पेमेंट्स बैंक की सेवाएं 

S1 रेंज की कीमतों में की कटौती

Ola ने अपने S1 रेंज की कीमतों में 25,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है। ध्यान दें की ये नई कीमतें केवल फरवरी महीने तक के लिए ही लागू रहेंगी। Ola S1 X+ की कीमत पहले 1.09 लाख रुपये थी, जो कि अब इस कटौती के बाद महज 84,999 रुपये हो गई है। वहीं, Ola S1 Air मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा Ola S1 Pro मॉडल की कीमत पहले 1.48 लाख रुपये थी, जो कटौती के बाद मात्र 1.30 लाख रुपये हो गई है।

Read More: Digital Loan-AI: ‘डिजिटल कर्ज’ में डूबने से बचाएगा एआई ! बस ये सावधानियां बरतने की जरूरत 

एक्सटेंडेड वारंटी का भी ऐलान

OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर 80,000 किलोमीटर या 8 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी की भी घोषणा की है, जो कि पहले 40,000 किमी या 3 साल ही था। दरअसल, कंपनी का कहना है कि, यदि वाहन मालिक बदलता है तो वारंटी नए वाहन मालिक के नाम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा ग्राहकों के पास 1 लाख 25 हजार किलोमीटर तक वारंटी एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन होगा और इसके लिए उन्हें पेमेंट करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp