Ola Electric का बड़ा ऐलान, ग्राहकों को लौटाएगी चार्जर का पैसा, साथ ही मिलेगा ये ऑप्शन

Ola Electric : कंपनी ने कहा, ‘‘उद्योग की अग्रणी फर्म के रूप में हम अपने ग्राहकों को पहले रखते हैं। इसलिए, अन्य बातों को अलग रखते हुए हमने सभी

Ola Electric का बड़ा ऐलान, ग्राहकों को लौटाएगी चार्जर का पैसा, साथ ही मिलेगा ये ऑप्शन

Ola Electric

Modified Date: May 4, 2023 / 02:44 pm IST
Published Date: May 4, 2023 2:44 pm IST

नई दिल्ली : Ola Electric : ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदारों को चार्जर की कीमत वापस करने का ऐलान किया है। कंपनी ने ट्विटर पर बयान जारी करके कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उद्योग की अग्रणी फर्म के रूप में हम अपने ग्राहकों को पहले रखते हैं। इसलिए, अन्य बातों को अलग रखते हुए हमने सभी पात्र ग्राहकों को चार्जर का पैसा लौटाने का फैसला किया है।’’

यह भी पढ़ें : Shivraj Cabinet Ke Faisle: श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास का होगा गठन, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला 

Ola Electric :  कंपनी ने कहा कि यह कदम न केवल ईवी क्रांति के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है बल्कि इससे ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत होगा। हालांकि, ओला ने यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि लौटाएगी। इससे पहले की कुछ मीडिया रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा जा रहा था कि यह राशि लगभग 130 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2023: 10वी-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा परिणाम

कंपनी ने मार्च में किया था ये बड़ा ऐलान

Ola Electric :  मार्च में ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की थी कि वह अपने ग्राहकों को ओला एस1 (Ola S1) स्कूटर के फ्रंट फोर्क आर्म को फ्री में बदलने का ऑप्शन दे रही है। दरअसल, कई ग्राहकों को स्कूटर की फ्रंट फोर्क आर्म में परेशानी की शिकायतें थीं, जो कंपनी के पास तक पहुंच रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एस1 ग्राहकों को स्कूटर की फ्रंट फोर्क आर्म बदलवाने का ऑप्शन दिया था। हालांकि, कंपनी ने एस1 (Ola S1) के फ्रंट फोर्क आर्म की सेफ्टी की चिंताओं को ‘निराधार’ बताया था लेकिन साथ ही ग्राहकों को उनके स्कूटर में नए फ्रंट फोर्क अपग्रेड कराने का भी ऑप्शन दिया था। ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, यह कदम स्कूटर को ज्यादा टिकाऊ और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए “निरंतर इंजीनियरिंग तथा डिजाइन सुधार प्रक्रिया” का हिस्सा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.