Maruti e-Vitara: विदेशों में दौड़ेगी मेक इन इंडिया लिखी हुई EV, e-Vitara को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

Maruti e-Vitara: पीएम मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में Maruti e-Vitara को हरी झंडी दिखाई। 100 से ज्यादा देशों में e-Vitara के निर्यात की शुरुआत

Maruti e-Vitara: विदेशों में दौड़ेगी मेक इन इंडिया लिखी हुई EV, e-Vitara को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

Maruti e-Vitara/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: August 26, 2025 / 01:08 pm IST
Published Date: August 26, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Maruti e-Vitara को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी।
  • 100 से ज्यादा देशों में e-Vitara के निर्यात की शुरुआत भी हो गई।
  • पीएम मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में Maruti e-Vitara को री झंडी दिखाई है।

नई दिल्ली: Maruti e-Vitara: मंगलवार की सुबह भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा। दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखा। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद 100 से ज्यादा देशों में इसके निर्यात की शुरुआत भी हो गई।

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: भांवर गणेश मंदिर में फिर चोरी, बदमाशों ने मूर्ति का बचा हिस्सा भी गायब कर दिया, पुलिस बेखबर

13 साल पहले बोए गए थे सफलता की कहानी के बीज : पीएम मोदी

Maruti e-Vitara:  इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, “गणेश उत्सव के इस उल्लास में भारत की मेक इन इंडिया की यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। ये मेक इन इंडिया मेक फोर द वर्ल्ड के लक्ष्य की तरफ एक बड़ी छलांग है। आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों को निर्यात किए जाएंगे।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ”भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे। 2012 में जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी। विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था। हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: HDFC Bank Share Price: 62% की गिरावट, क्या सचमुच में HDFC बैंक के शेयर हुए धड़ाम? जानिए सच्चाई 

नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी मारुति : पीएम मोदी

Maruti e-Vitara:  पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि,” 13 किशोरावस्था का आरांभ होता है और किशोरावस्था पंख फैलाने का कालखंड होता है। सपनों की उड़ान भरने का कालखंड होता है…मुझे खुशी है कि आज मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है। गुजरात में मारुति के किशोरावस्था में प्रवेश का मतलब है कि आने वाले समय में मारुति नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।”

यह भी पढ़ें: Honey Singh Viral Video: कार से उतरकर सड़क पर बैठे रैपर हनी सिंह, फैंस की भीड़ बढ़ने से लगा जाम, वायरल हुआ वीडियो 

भारत के पास है प्रजातंत्र की शक्ति

Maruti e-Vitara:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति है। भारत के पास प्रजातंत्र का फ़ायदा है। हमारे पास कुशल कार्यबल का बहुत बड़ा पूल भी है इसलिए ये हमारे हर साथी के लिए जीत की स्थिति बनाता है। आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं। यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है। एक तरफ मारुति सुजुकी जैसे कंपनियां मेक इन इंडिया की ब्रैंड ऐंबैसडर बन गई है। लगातार 4 साल से मारुति भारत की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्टर है। आज से EV एक्सपोर्ट को भी उसी स्केल पर ले जाने की शुरुआत हो रही है। अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी उसमें लिखा होगा मेक इन इंडिया।”

यह भी पढ़ें: Guruvayur Temple Kerala News: गैर-हिंदू महिला व्लॉगर ने गुरुवायुर कृष्ण मंदिर के तालाब में किया प्रवेश, अब किया जा रहा शुद्धिकरण अनुष्ठान 

Maruti E-Vitara की खासियत और फीचर्स

Maruti e-Vitara:  आपको बता दें कि, Maruti E-Vitara आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सुविधाओं से लैस है। Maruti E-Vitara में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो केबिन को खुला और हवादार बनाएगी। इतना ही नहीं गर्मियों के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ड्राइविंग को और आरामदायक बनाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से E-Vitara किसी से कम नहीं है. इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स न केवल ड्राइवर बल्कि पैसेंजर की भी सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.