Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: जिले के प्राचीन भांवर गणेश मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। दुर्लभ काले ग्रेनाइट से बनी भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति के बचे हुए हिस्से को भी चोर चुराकर ले गए हैं। पांचवीं बार है जब भांवर गणेश मंदिर में चोरी की घटना हुई है। Bhanwar Ganesh temple
Read More : डायनासोर नहीं, कुछ और निकला! भारत में पहली बार मिला यह विचित्र जीव, रेत में हैरान कर देने वाली खोज
Bilaspur News: लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना से मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली स्थित मंदिर में करीब तीन फीट ऊंची काले ग्रेनाइट की बेशकीमती भांवर गणेश की प्रतिमा स्थापित थी। बताया जा रहा है, यह मूर्ति पहले से ही चोरों के निशाने पर थी। लगभग एक साल पहले मूर्ति का आधा हिस्सा चोरी हो गया था और अब शेष बचा हुआ हिस्सा भी चोरों ने पार कर दिया है। Bhanwar Ganesh temple इस मंदिर में इससे पहले भी चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है।
Read More : एशिया कप में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश, प्रक्रिया पूरी करने पर मिलेगा वर्चुअल टिकट
Bilaspur News: हालांकि चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। Bhanwar Ganesh temple आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बार-बार हो रही चोरी की घटना से मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं।