Royal Enfield Classic 350 New Variant : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए अवतार में करेगी एंट्री, इस दिन होगी लॉन्च, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Royal Enfield Classic 350 New Variant : रॉयल एनफील्ड आने वाले दिनों में अपनी मोस्ट-पॉपुलर बेस्ट-सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च

  •  
  • Publish Date - August 3, 2024 / 10:33 PM IST,
    Updated On - August 3, 2024 / 10:33 PM IST

Royal Enfield Classic 350 New Variant

नई दिल्ली : Royal Enfield Classic 350 New Variant : अगर आप भी आने वाले समय में नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड आने वाले दिनों में अपनी मोस्ट-पॉपुलर बेस्ट-सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। एक यूज वेबसाइट के अनुसार, कंपनी अपडेटेड क्लासिक 350 को भारतीय मार्केट में 12 अगस्त को लॉन्च करेगी। बता दें कि अपडेटेड क्लासिक 350 में इसके मिड-लाइफ रिवीजन के हिस्से के रूप में कई कॉस्मेटिक सुधार किए जाएंगे। हालांकि, मैकेनिकली यह आउटगोइंग मॉडल जैसी ही रहेगी।

यह भी पढ़ें : Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजे ये मैसेज, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान 

मोटरसाइकिल का डिजाइन होगा कुछ ऐसा

Royal Enfield Classic 350 New Variant :  कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड अपडेटेड क्लासिक 350 को कुल 5 वैरिएंट हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम में पेश किया जाएगा। जबकि बेस वैरिएंट में केवल रियर ड्रम ब्रेक सेटअप दिया जा सकता है जबकि डार्क एकमात्र ग्रेड होगा जिसमें ट्यूबलेस रबर पर अलॉय व्हील्स होंगे। हालांकि, दूसरे 4 वैरिएंट में अलॉय व्हील्स का विकल्प नहीं दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फेसलिफ्ट ऑल-एलईडी लाइटिंग से लैस होगी क्योंकि इसमें एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी के रूप में सिग्नेचर पायलट लैंप होंगे।

यह भी पढ़ें : इन चार राशिवालों का भाग्य चमकेगा सूर्य की तरह, रातों रात बनेंगे धनवान 

बाइक के इंजन को लेकर सामने आई ये जानकारी

Royal Enfield Classic 350 New Variant :  दूसरी ओर टॉप-स्पेक डार्क और क्लासिक क्रोम में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर स्टैण्डर्ड के तौर पर मिलेंगे जबकि दूसरे वेरिएंट में ये ऑप्शनल होंगे। इसके अलावा, गियर पोजिशन इंडिकेटर और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट पूरी रेंज में स्टैण्डर्ड होंगे। एनफील्ड क्लासिक 350 फेसलिफ्ट में 349cc ऑयल-कूल्ड इंजन जारी रहेगा जो 6,100 rpm पर 20bhp की अधिकतम पावर और 4,000 rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। बता दें कि बाइक के 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मौजूदा समय में क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से लेकर 1.99 लाख रुपये तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp