Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजे ये मैसेज, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Friendship Day 2024: 04 अगस्त 2024 को भारत में दोस्ती का पर्व यानी फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने

  •  
  • Publish Date - August 3, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - August 3, 2024 / 10:12 PM IST

Friendship Day 2024

नई दिल्ली : Friendship Day 2024: दोस्ती के रिश्ते को बेहद ख़ास माना जाता है। ये रिश्ता हर जाति धर्म से परे होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे बिना किसी शर्त के दिल से निभाया जा सकता है। 04 अगस्त 2024 को भारत में दोस्ती का पर्व यानी फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने के विचार को बढ़ावा देना है। ऐसे में आप अपने दोस्तों को नीचे दिए गए मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बिना किसी को तलाक दिए पांच महिलाओं से की शादी, 49 अन्य को देकर रखा शादी का प्रस्ताव, ठग गिरफ्तार 

अपने ख़ास दोस्तों को भेजे ये संदेश

Friendship Day 2024: > दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
Happy Friendship Day

>ए सुदामा मुझे भी सिखा दें,
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Friendship Day 2024: > मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर।
Happy Friendship Day

यह भी पढ़ें :  इन चार राशिवालों का भाग्य चमकेगा सूर्य की तरह, रातों रात बनेंगे धनवान

> शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए,
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट बेंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।
फ्रेंडशिप डे की बधाई दोस्त

Friendship Day 2024: > दोस्ती शाम की छाया है,
जो जीवन के डूबते सूरज के साथ मजबूत होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp