simple one gen 2 specifications/Image Credit: @GreeenRide X Handle
simple one gen 2 specifications: नई दिल्ली: भारत में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है। लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां लगातार नए नए वर्जन में स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी बीच Simple Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर Simple One का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है (simple one gen 2 specifications )। इस नए मॉडल में कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स पर खास ध्यान दिया है।
Simple One Gen 2 को पुराने मॉडल से ज्यादा शानदार बनाया गया है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी की गई है और टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया गया है(simple one gen 2 specifications)। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से एक नया मॉडल Simple One Ultra भी पेश किया गया है। इस नए मॉडल में सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है। लॉन्च के बाद यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है।
Simple One Gen 2 में ग्राहकों को 3 बैटरी विकल्प मिलेंगे। इन बैटरियों की क्षमता 3.7 kWh, 4.5 kWh और 5 kWh है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Simple Energy के अनुसार, स्कूटर के टॉप वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिल सकती है। इस स्कूटर में लगा दमदार मोटर सिर्फ सिर्फ 2.55 सेकेंड में स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। इस नए स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा बताई गई है, जो इसे सेगमेंट में काफी दमदार बनाती है।
वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो Simple One Gen 2 में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए हैं। Simple One Gen 2 में ग्राहकों को 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, कई राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। (simple one gen 2 specifications) इतना ही नहीं इस शानदार स्कूटर में 5 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, USB चार्जिंग पोर्ट और LED लाइट्स भी ग्राहकों को मिलने वाले है।
Simple One Gen 2 की कीमतों की बात की जाएं तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.78 लाख रुपए तक जाएगी। इस कीमत पर इसका सीधा मुकाबला Ola Electric, Ather Energy, TVS और Bajaj के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
इन्हे भी पढ़ें:-