simple one gen 2 specifications: सिंगल चार्ज में 400 किमी की रेंज, बाजार में दमकल मचाने आया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब-कुछ जानें एक क्लिक में

simple one gen 2 specifications: Simple Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर Simple One का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है।

simple one gen 2 specifications: सिंगल चार्ज में 400 किमी की रेंज, बाजार में दमकल मचाने आया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब-कुछ जानें एक क्लिक में

simple one gen 2 specifications/Image Credit: @GreeenRide X Handle

Modified Date: January 7, 2026 / 09:59 am IST
Published Date: January 7, 2026 9:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • Simple One का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च।
  • नए मॉडल में कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स पर खास ध्यान दिया है।
  • नए मॉडल में सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा।

simple one gen 2 specifications: नई दिल्ली: भारत में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है। लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां लगातार नए नए वर्जन में स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी बीच Simple Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर Simple One का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है (simple one gen 2 specifications ) इस नए मॉडल में कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स पर खास ध्यान दिया है।

नई जनरेशन में क्या है खास?

Simple One Gen 2 को पुराने मॉडल से ज्यादा शानदार बनाया गया है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी की गई है और टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया गया है(simple one gen 2 specifications)। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से एक नया मॉडल Simple One Ultra भी पेश किया गया है। इस नए मॉडल में सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है। लॉन्च के बाद यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है।

Simple One Gen 2 की बैटरी और परफॉर्मेंस (simple one range)

Simple One Gen 2 में ग्राहकों को 3 बैटरी विकल्प मिलेंगे। इन बैटरियों की क्षमता 3.7 kWh, 4.5 kWh और 5 kWh है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Simple Energy के अनुसार, स्कूटर के टॉप वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिल सकती है। इस स्कूटर में लगा दमदार मोटर सिर्फ सिर्फ 2.55 सेकेंड में स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। इस नए स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा बताई गई है, जो इसे सेगमेंट में काफी दमदार बनाती है।

 ⁠

Simple One Gen 2 में मिलेंगे कौन से फीचर्स (Simple one gen 2 features)

वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो Simple One Gen 2 में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए हैं। Simple One Gen 2 में ग्राहकों को 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, कई राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। (simple one gen 2 specifications) इतना ही नहीं इस शानदार स्कूटर में 5 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, USB चार्जिंग पोर्ट और LED लाइट्स भी ग्राहकों को मिलने वाले है।

Simple One Gen 2 की कीमत (Simple one gen 2 on road price)

Simple One Gen 2 की कीमतों की बात की जाएं तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.78 लाख रुपए तक जाएगी। इस कीमत पर इसका सीधा मुकाबला Ola Electric, Ather Energy, TVS और Bajaj के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.