Stock Market Today: Gift Nifty के इशारे कुछ ठीक नहीं… आज भारतीय बाजार की शुरुआत रह सकती है फीकी!

Stock Market News: आज घरेलू बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। FIIs ने लगातार दूसरे दिन हल्की बिकवाली की है। गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार मिश्रित हैं, जबकि अमेरिकी इंडेक्स में तीसरे दिन भी तेजी दर्ज की गई है।

Stock Market Today: Gift Nifty के इशारे कुछ ठीक नहीं… आज भारतीय बाजार की शुरुआत रह सकती है फीकी!

(Stock Market News Today/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 7, 2026 / 10:01 am IST
Published Date: January 7, 2026 9:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंक नीचे, कमजोर शुरुआत के संकेत
  • FIIs ने लगातार दूसरे दिन हल्की बिकवाली की
  • एशियाई बाजार MIXED, कोस्पी में मजबूती

दिल्ली: Stock Market News Today: भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भी थोड़ी बिकवाली की है, जिससे बाजार पर दबाव का माहौल बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो यह संकेत देता है कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रह सकती है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख (Asian Market Sentiment)

आज एशियाई बाजारों में स्पष्ट दिशा देखने को नहीं मिल रही है। जापान का निक्केई करीब 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,245 के आसपास कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.87 प्रतिशत फिसल गया है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी लुढ़क गया, जबकि शंघाई कंपोजिट लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 1.11 प्रतिशत की मजबूती दिखा रहा है।

गिफ्ट निफ्टी क्या है हाल? (Condition of Gift Nifty)

गिफ्ट निफ्टी ट्रेंड घरेलू बाजारों के लिए नकारात्मक शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। यह निफ्टी के पिछले बंद भाव से करीब 67 अंक या 0.25 फीसदी नीचे 26,214 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे निवेशकों में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।

 ⁠

वॉल स्ट्रीट में लगातार तेजी (Wall Street Boom)

अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन मजबूती देखने को मिली है। डाओ जोंस करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,462 के स्तर पर पहुंच गया और रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है। एसएंडपी 500 ने भी नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि नैस्डैक आधे फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट (Fall in Crude Oil Prices)

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दबाव बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वेनेजुएला से 30 से 50 मिलियन बैरल तेल मिलने के बयान के बाद तेल की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। WTI क्रूड फिसलकर 56 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है, जिससे तेल आयातक देशों को कुछ राहत मिल सकती है।

सोना, चांदी और डॉलर का हाल (Gold, Silver and Dollar Prices)

हाल की तेज बढ़त के बाद सोने की कीमतें स्थिर होती दिख रही हैं। निवेशक अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं चांदी एक बार फिर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। दूसरी तरफ अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है। यूरोप में कमजोर महंगाई आंकड़ों के चलते यूरो दबाव में रहा, जबकि डॉलर येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले मजबूत बना हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।