Tata Harrier EV Features And Price: टाटा ने लॉन्च की शानदार SUV Tata Harrier EV, फीचर्स हैं ऐसे की जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Tata Harrier EV Features And Price: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Tata Harrier EV Features And Price: टाटा ने लॉन्च की शानदार SUV Tata Harrier EV, फीचर्स हैं ऐसे की जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Tata Harrier EV Features And Price/ Image Credit: @MotorOctane X Handle

Modified Date: June 4, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: June 4, 2025 11:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
  • कंपनी की तरफ से इस शानदार EV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • इस गाड़ी में ग्राहकों को 65kWh और 75kWh दो बैटरी विकल्प मिलेंगे।

नई दिल्ली: Tata Harrier EV Features And Price: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस शानदार EV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में ग्राहकों को 65kWh और 75kWh दो बैटरी विकल्प मिलेंगे, जो कि लगभग 480 से 505 किमी की रेंज देंगे। इतना ही Tata Harrier EV में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इस SUV को बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि, कंपनी की तरफ से इस शानदार SUV में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Musk Trump Tax Bill: ‘मैं अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता’..  ट्रंप के इस विधेयक पर फूटा एलन मस्क का गुस्सा, दे डाली ये बड़ी धमकी 

सबसे खास फीचर है डुअल मोटर और AWD सिस्टम है

Tata Harrier EV Features And Price:  Tata Harrier EV में सबसे शानदार फीचर है इसमें मिलने वाला डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम। इस सिस्टम में फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) पावर मिलता है। इस डुअल मोटर का कुल टॉर्क 504Nm है। इतना ही नहीं बस्ट मोड पर ये इलेक्ट्रिक SUV मात्र 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

 ⁠

Tata Harrier EV में मिलेगा दुनिया का पहला ऑटोमोटिव डिस्प्ले

वहीं Tata Harrier EV में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी की तरफ से इस SUV में Harman और Samsung द्वारा बनाई गई 36.9 सेमी (14.53 इंच) की Neo QLED सिनेमा-स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। कंपनी की माने तो यह दुनिया का पहला ऑटोमोटिव Neo QLED डिस्प्ले है। Neo QLED डिस्प्ले के साथ ही Harrier EV में डॉल्बी एटमॉस और JBL के 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम का कॉम्बिनेशन भी ग्राहकों को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Spy Jasbir Singh Arrested: ज्योति मल्होत्रा का दोस्त भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.. तीन बार कर चुका है पाकिस्तान का दौरा, मिले ये सबूत

Tata Harrier EV में मिलेगा 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा

Tata Harrier EV Features And Price:  Harrier EV में एक और ख़ास फीचर दिया गया है, जो है 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम। इस सिस्टम में 360 डिग्री कैमरा के साथ एक ट्रांसपेरेंट अंडरबॉडी व्यू भी शामिल है। इससे SUV के नीचे का दृश्य भी देखा जा सकता है। यह फीचर उस समय बहुत ज्यादा काम आएंगे जब गाड़ी मालिक ऑफ-रोडिंग और टाइट पार्किंग स्पॉट्स पर गाड़ी का उपयोग करेगा।

ऑटो पार्क असिस्ट और समन मोड के साथ लॉन्च हुई Harrier EV

इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने Harrier EV को Auto Park Assist फीचर के साथ लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए ये SUV खुद-ब-खुद समानांतर या लंबवत जगहों पर पार्क हो सकती है। वहीं Harrier EV में ड्राइवर पार्किंग स्थान को कस्टमाइज कर सकता है और Summon Mode के जरिए कार को रिमोट से आगे या पीछे की ओर चला सकता है।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर के घर रात भर चली पुलिस की दबिश, पिस्टल, कारतूस समेत नगदी बरामद 

Harrier EV में मिलेंगे डैशकैम और डिजिटल रियर व्यू मिरर

Tata Harrier EV Features And Price:  कंपनी की ओर से Harrier EV में और बड़ा बदलाव किया गया है। इस SUV में डिजिटल रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इन मिरर के जरिए वाहन चालक को इनबिल्ट डैशकैम के साथ रियल-टाइम फुटेज की सुविधा मिलती है। यह फीचर इसलिए भी ख़ास है क्योंकिम ये फीचर रात या खराब मौसम में बेहतर विजन देता है और सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा अपग्रेड माना जाता है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.