An Other Spy Jasbir Singh Arrested || Image- IBC24 News File
An Other Spy Jasbir Singh Arrested: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश के भीतर बैठे पाकिस्तानी एजेंटो की धरपकड़ के लिए चलाये गये अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में जसबीर सिंह नाम के युवक को हिरासत में लिया है। जसबीर सिंह भी यू-ट्यूबर है और पूर्व में गिरफ्तार की गई महिला यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत ISI के एजेंट जट्ट रंधावा से भी कनेक्शन सामने आया है। वह ज्योति का खास दोस्त भी बताया जा रहा है। आरोपी जसबीर सिंह पंजाब में रूपनगर के गांव महलान का रहने वाला है। मोहाली एसएसओसी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस पुरे प्रकरण पर पंजाब पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है। पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि, “जसबीर सिंह जान महल नामक एक यू ट्यूब चैनल चलाता है। उसका संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है। वहीं जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संपर्क हैं।”
Acting swiftly on actionable intelligence, State Special Operations Cell (#SSOC), Mohali has unearthed a critical espionage network linked to Jasbir Singh, a resident of Village Mahlan, #Rupnagar.
Jasbir Singh, who operates a #YouTube channel called “Jaan Mahal,” has been found…
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 4, 2025
An Other Spy Jasbir Singh Arrested: शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि, जासूसी का आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल दे प्रोग्राम में भी शरीक हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तानी सेना के अफसर और कई दूसरे व्लॉगर्स से भी भेंट की थी। वह तीन बार (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान जा चुका था। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे। सभी नंबरों और दुसरे सबूतों की फोरेंसिक जांच की जा रही हैं।