Tesla launched in India: सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का भारत में आगाज, CM देवेंद्र फडणवीस ने किया शोरूम का उद्घाटन
Tesla launched in India: .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस शोरूम का उद्घाटन किया और इसे भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक मील का पत्थर बताया... टेस्ला जल्द ही दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरा शोरूम खोलने की तैयारी में है...
- टेस्ला की कार की शुरुआत प्राइज 61 लाख रुपये
- लग्जरी, परफॉर्मेंस और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक साथ
मुंबई: Tesla launched in India, दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम का आगाज कर दिया है। मुंबई में खुला ये शोरूम न सिर्फ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया तूफान लाने को तैयार है, बल्कि ये भारत में रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।
दुनिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में ऑफिशियली कदम रख दिया है… एलन मस्क की अगुवाई वाली टेस्टा ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले भारतीय शोरूम का उद्घाटन किया… जहां टेस्ला की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों, खासकर मॉडल Y-SUV रहेगी.. इसकी ऑन-रोड कीमत ₹61 लाख से ₹69 लाख के बीच है, जो अपनी हाई-टेक फीचर्स जैसे ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग क्षमता के लिए जानी जाती है…महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस शोरूम का उद्घाटन किया और इसे भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक मील का पत्थर बताया… टेस्ला जल्द ही दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरा शोरूम खोलने की तैयारी में है…
Welcome to India @Tesla
Inaugurated Tesla’s first-ever Experience Centre in India at BKC, Mumbai, today.This is not just the inauguration of an Experience Centre ; it’s a powerful statement—Tesla is here, and it’s chosen the right city and the right state: Mumbai, Maharashtra!”… pic.twitter.com/4ilfAHCEoO
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 15, 2025
टेस्ला की कार की शुरुआत प्राइज 61 लाख रुपये
Tesla launched in India, टेस्ला की भारत में एंट्री से सैकड़ों नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे.. कंपनी ने स्टोर मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस, और ऑटोपायलट इंजीनियर्स जैसे 36 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है.. मुंबई और गुरुग्राम में वेयरहाउस और सुपरचार्जर नेटवर्क के लिए निवेश से स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.. लेकिन हां टेस्ला की कार की शुरुआत प्राइज 61 लाख रुपये है…
सवाल है टेस्ला की कारें भारत में इतनी महंगी क्यों?..तो इसका जवाब है आयात शुल्क… मॉडल-Y पर 70% इम्पोर्ट ड्यूटी लागू है, जिसके कारण इसकी कीमत अमेरिका की तुलना में भारत में 61 लाख से शुरू होती है… हर गाड़ी पर करीब 21 लाख रुपये से ज्यादा की इंपोर्ट ड्यूटी लगी है… इस तरह सरकार को एक कार से करीब 21 लाख रुपये मिलेंगे… टेस्ला मॉडल-Y को दुनियाभर में टेस्ला की सबसे अधिक बिकने वाली कार माना जाता है..
#WATCH | Maharashtra: Visuals of Tesla Model Y at its India showroom at the Maker Maxity Mall in Mumbai’s Bandra Kurla Complex (BKC)
Tesla marks its official entry into the Indian market with the launch of its first showroom in Mumbai today. pic.twitter.com/kQKbxWUHr9
— ANI (@ANI) July 15, 2025
लग्जरी, परफॉर्मेंस और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक साथ
भारतीय बाजार में ये कार उन ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है जो लग्जरी, परफॉर्मेंस और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक साथ चाहते हैं…
टेस्ला का ये कदम भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा… ग्राहकों में उत्साह है, लेकिन ऊंची कीमतें और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी चुनौतियां बनी हुई हैं.. टेस्ला की योजना देशभर में सुपरचार्जर स्टेशनों को बनाने की है..जो भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का हब बना सकता है… तो ये थी टेस्ला के भारत में पहले कदम की कहानी… ये न सिर्फ कारों की दुनिया में एक नया अध्याय है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था और तकनीकी भविष्य के लिए भी एक बड़ा अवसर है….
ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24
read more: फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हुई, चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: पंजाब पुलिस

Facebook



