2025 Yezdi Adventure/ Image Credit: Automobilindia X Handle
नई दिल्ली: 2025 Yezdi Adventure: ऑफ रोडिंग और एडवेंचर करने वालो के लिए भारत में एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद है। वहीं बाइकर्स के लिए एक और खुशखबरी निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बाइक निर्माता कंपनी Yezdi अपनी दमदार एडवेंचर बाइक 2025 Yezdi Adventure को आज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक में कई प्रकार के बदलाव भी किए गए हैं। बाइक कंपनी की तरफ से 2025 Yezdi Adventure बाइक में कई अपडेट्स किए गए हैं। पहले ये बाइक मई 2025 में लॉन्च होने वाले थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढे तनाव के बाद इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था।
2025 Yezdi Adventure: बाइक एक्पर्ट्स की मानें तो कंपनी की ओर से इस बाइक में कॉस्मैटिक के साथ ही मामूली मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। 2025 Yezdi Adventure में नई हेडलाइट्स, टेल लाइट्स के साथ-साथ सीट और ग्राफिक्स में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा करने से बाइक और भी ज्यादा आकर्षक लगेगी। वहीं बात अगर इस बाइक के इंजन के बारे में की जाए तो, बाइक के इंजन में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
2025 Yezdi Adventure: 2025 Yezdi Adventure में कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB टाइप-C चार्ज पोर्ट के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे शानदार फीचर्स बाइकर्स को मिलेंगे। इतना ही नहीं 2025 Yezdi Adventure में ABS मोड्स रोड, रेन और ऑफ-रोड जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
2025 Yezdi Adventure: फ़िलहाल Yezdi Adventure बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपए से 2.20 लाख के बीच है। वहीं 2025 Yezdi Adventure की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।