Rahul Gandhi Statement: नरेंदर-सरेंडर वाले बयान से बुरी तरह भड़की BJP.. पूछा, ‘क्या पाकिस्तान के नेता बनना चाहते है राहुल गांधी?..

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ''अभी तक कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे थे, उनके बयान पाकिस्तानी संसद में उद्धृत किये जा रहे थे।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 01:10 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 01:11 PM IST

Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने मोदी पर ट्रम्प के इशारे पर ‘सरेंडर’ करने का आरोप लगाया।
  • राहुल बोले- कांग्रेस कभी नहीं करती आत्मसमर्पण, RSS-BJP को है सरेंडर की आदत।
  • BJP बोली- राहुल का बयान सेना और देश के स्वाभिमान का अपमान है।

Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender: भोपाल: मध्यप्रदेश के प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, “मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने ट्रम्प के आदेशों का पालन किया… आज़ादी के समय से, उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।”

Read More: Covid-19 Active Cases in India: तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. 4 जून को 4300 से पार पहुंचे आंकड़े, राजधानी में 22 साल की लड़की समेत 44 की मौत

राहुल गांधी ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा- नरेंदर.. सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने ‘जी हुजूर’ कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया। एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी। BJP-RSS वालों का कैरेक्टर ही ऐसा है। इन्हें आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी- ये सरेंडर वाले लोग नहीं हैं, बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग हैं।

बुरी तरह भड़की भाजपा

Rahul Gandhi Statement Narendra-surrender: वही राहुल गांधी के इन बयानों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, “हिंदी में एक कहावत है- ‘नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है।’ लेकिन यहां ‘गैर मुल्ला इस कादर प्याज खाने में लगा है’, उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वह इस देश के स्वाभिमान और सेना की वीरता का कितना अपमान कर रहे हैं,’

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ”अभी तक कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे थे, उनके बयान पाकिस्तानी संसद में उद्धृत किये जा रहे थे। त्रिवेदी ने कहा, “लेकिन पहली बार राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भी नहीं कहा है, न ही पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने कहा है। यहां तक ​​कि मसूद अजहर या हाफिज सईद ने भी ऐसा नहीं कहा है। इनमें से किसी ने भी नहीं कहा कि भारत ने आत्मसमर्पण किया है… मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं- क्या वह इन लोगों से एक कदम आगे निकलना चाहते हैं? अभी तक वह पाकिस्तान के लोगों, पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों को कवर फायर दे रहे थे। क्या अब वह उनके नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं?”

Read Also: Dongargarh News: कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दो ठेकेदारों का कॉन्ट्रेक्ट किया निरस्त, जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

1. राहुल गांधी ने 'नरेंदर सरेंडर' बयान में क्या कहा था?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के इशारे पर 'सरेंडर' किया था। उन्होंने कहा कि RSS-BJP के नेताओं को आज़ादी के समय से ही आत्मसमर्पण की आदत है।

2. भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

भाजपा ने राहुल के बयान को सेना और देश के स्वाभिमान का अपमान बताया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल का बयान पाकिस्तान के भी दुश्मन नेताओं से आगे निकल गया है।

3. क्या इस बयान का संबंध जाति जनगणना से भी है?

हां, राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि उन्होंने देश से वादा किया है कि जाति जनगणना संसद में पारित करवाई जाएगी, और इसी संदर्भ में उन्होंने बीजेपी पर दबाव की राजनीति की बात कही।