Hero Passion Plus Price Hike: बढ़ गई हीरो की बाइक की कीमत, ग्राहकों को अब चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, नई कीमत जानें यहां
Hero Passion Plus Price Hike: हीरो ने दमदार माइलेज देने वाली बाइक पैशन प्लस की कीमत को बढ़ा दिया है। बाइक के कलर वेरिएंट में भी बदलाव
Hero Passion Plus Price Hike/ Image Credit: Hero Motocorp X Handle
- हीरो ने दमदार माइलेज देने वाली बाइक पैशन प्लस की कीमत को बढ़ा दिया है।
- इसके साथ ही बाइक के कलर वेरिएंट में भी बदलाव किया गया है।
- कंपनी ने पैशन प्लस में अपडेट दिया है और इसी वजह इसकी कीमत में भी बदलाव किया है।
नई दिल्ली: Hero Passion Plus Price Hike: हीरो मोटर्स अपनी दमदार और किफायती बाइक्स के लिए जाना जाता है। हीरो की बाइक्स कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं। हीरो की बाइक लोगों के बजट में भी आ जाती है और इसमें 50 kmpl से ज्यादा की माइलेज भी मिलती है। हीरो की ऐसी बाइक्स की लिस्ट में पैशन प्लस का नाम भी शामिल है। लेकिन हीरो ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हीरो ने दमदार माइलेज देने वाली बाइक पैशन प्लस की कीमत को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही बाइक के कलर वेरिएंट में भी बदलाव किया गया है।
कितनी होगी Hero Passion Plus की नई कीमत
Hero Passion Plus Price Hike: दरअसल, कंपनी ने पैशन प्लस में अपडेट दिया है और इसी वजह इसकी कीमत में भी बदलाव किया है। अब ग्राहकों को पैशन प्लस लेटेस्ट OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अपडेट के साथ लाई गई है। पैशन प्लस की कीमत पहले 79,901 रुपए थी। हीरो की तरफ से इस बाइक की कीमत में 1,750 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब हीरो पैशन प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 81,651 रुपए हो गई है।
Passion Plus का इंजन
Hero Passion Plus Price Hike: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हीरो पैशन प्लस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो पैशन प्लस में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन लगा है। यही इंजन स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी देखने को मिलता है। बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 8.02 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ में 4-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है।
पैशन प्लस में मिलेंगे नए कलर ऑप्शन
Hero Passion Plus Price Hike: वहीं अब ग्राहकों को पैशन प्लस में दो नए कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। हीरो पैशन प्लस अब डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम के साथ आएगी। पैशन प्लस को ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स के साथ भी लाया गया है और ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट्स का ऑप्शन भी इस बाइक में दिया गया है। पैशन प्लस के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो पैशन प्लस में ब्लैक 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं।

Facebook



