Husband High Voltage Drama: ‘मुझे मेरी बीवी चाहिए तो चाहिए…’ बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, रोता- गिड़गिड़ाता रह गया पति, फिर..

Husband High Voltage Drama: 'मुझे मेरी बीवी चाहिए तो चाहिए...' बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, रोता- गिड़गिड़ाता रह गया पति, फिर..

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 02:15 PM IST

Husband High Voltage Drama / Image source: Navbharat Times

HIGHLIGHTS
  • प्रेमी संग भाग गई पत्नी तो पति ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
  • पति ने आईसीयू बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की
  • रोते- गिड़गिड़ाते बोला- 'मुझे मेरी बीवी चाहिए तो चाहिए...'

Husband High Voltage Drama: बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक ने सदर अस्पताल में खूब ड्रामा किया और तो और अस्पताल की आईसीयू बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। करीब 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा से अस्पताल में अफरा तफरी मची रही। युवक रोते- गिड़गिड़ाते बस एक ही बात कहता रहा कि, मुझे मेरी बीवी चाहिए..। लेकिन बीवी ने उसकी एक न सुनी!

Read More: Viral Video: नहीं मिली जगह तो दीवार पर ही कर दिया पेशाब, बनी थी देवी देवताओं की तस्वीर, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल 

2021 में हुई थी शादी 

दरअसल, युवक की पत्नी शादी के 4 साल बाद अपने कॉलेज के प्रेम के साथ फरार हो गई, और अब वो अपने पति के साथ किसी कीमत में भी नहीं रहना चाहती। यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव का है जहां रहने वाले मोहम्मद शहजाद की शादी साल 2021 में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी आइशा से हुई थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयशा अपने कॉलेज के समय के प्रेमी विकास पासवान के साथ फरार हो गई। इसके बाद पति ने 30 मार्च को मुफस्सिल थाना में विकास पासवान पर बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया।

Read More: ACB/EOW Raid in Sukma: एक्शन मोड पर ACB और EOW, इन 7 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी, तेंदूपत्ता बोनस में हुए भ्रष्टाचार का खुलेगा राज?

सदर अस्पताल में किया ड्रामा

मामला दर्ज करने के बाद आइशा कोर्ट पहुंची। इसी बीच पुलिस ने उसे सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया था। फिर क्या था.. बीवी के प्यार में पागल मोहम्मद शहजाद ने पुलिस के सामने पुलिस के सामने ही पुलिस के सामने कुछ दवाई खाली, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पत्नी को देख पति ने ड्रामा शुरू कर दिया। पुलिस के साथ धक्का मुक्की की। सड़क पर लोट- लोटकर रोते हुए कहता रहा कि कोई और नहीं वही लड़की चाहिए तो चाहिए, मुझे मेरी बीवी चाहिए।

Read More: Bengaluru Metro Station Viral Video: गर्लफ्रेंड की टी शर्ट के अंदर हाथ डालकर ऐसी हरकत करने लगा बॉयफ्रेंड, मेट्रो स्टेशन पर सबके सामने की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल

पत्नी ने पति पर लगाया आरोप

मामले को लेकर युवक की पत्नी आइशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। उनकी एक बेटी भी है, लेकिन वह उससे मारपीट करता था। पत्नी ने कहा कि, मेरे गलती ये थी की मैं कॉलेज के समय के दोस्त विकास पासवान के साथ बातचीत करती थी, लेकिन छह माह पहले उसका पति उसे दिल्ली ले गया जिसके बाद उसने विकास पासवान से अपना रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन फिर वापस बेगूसराय आने के बाद पति उसके साथ मारपीट करने लगा। फिर जब वह मायके गई तो फिर से विकास पासवान के संपर्क में आई। इसके बाद वह उसके साथ घर से भाग गई और एक मंदिर में शादी कर ली। महिला का कहना है कि,  वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती।