Top 10 Compact SUVs: ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को किया एक झटके में पीछे! इस SUV ने मारी जबरदस्त वापसी और बन गई नंबर-1… नाम जानकर चौंक जाएंगे

नेक्सन ने जोरदार वापसी करते हुए ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को पछाड़कर सेगमेंट में टॉप स्थान हासिल किया है। टॉप-10 लिस्ट में मारुति, टाटा और हुंडई के 2-2 मॉडल शामिल रहे, जबकि महिंद्रा, किआ, टोयोटा और स्कोडा के 1-1 मॉडल टॉप में रहे।

Top 10 Compact SUVs: ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को किया एक झटके में पीछे! इस SUV ने मारी जबरदस्त वापसी और बन गई नंबर-1… नाम जानकर चौंक जाएंगे

(Top 10 Compact SUVs, Image Credit: CarWale)

Modified Date: September 18, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: September 18, 2025 2:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेक्सन नंबर-1, 14,004 यूनिट्स के साथ टॉप पर।
  • ब्रेजा और पंच की बिक्री में गिरावट, क्रमशः 29% और 32%।
  • फ्रोंक्स की बिक्री स्थिर, 12,422 यूनिट्स बिकीं।

नई दिल्ली: Top 10 Compact SUVs: देश के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अगस्त 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ गई है, जिससे साफ पता चलता है कि ग्राहकों की पसंद में किस मॉडल का दबदबा है। इस बार टाटा नेक्सन ने शानदार वापसी करते हुए नंबर-1 स्थान हासिल किया है और ब्रेजा, फ्रोंक्स जैसी पॉपुलर SUVs को पीछे छोड़ दिया है। टॉप-10 लिस्ट में मारुति, टाटा और हुंडई के दो-दो मॉडल जगह बनाने में कामयाब रहे, वहीं महिंद्रा, किआ, टोयोटा और स्कोडा के एक-एक मॉडल शामिल हुए हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि अगस्त महीने की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs पर।

नेक्सन की शानदार वापसी

अगस्त 2025 में टाटा नेक्सन की कुल 14,004 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले वर्ष अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 12,289 यूनिट्स थी। यानी इसे 14% की सालाना बढ़त (YoY Growth) मिली है, जो इसे सीधे नंबर-1 बनाती है।

ब्रेजा और पंच की पकड़ कमजोर

मारुति ब्रेजी की बिक्री अगस्त 2025 में घटकर 13,620 यूनिट रह गई, जबकि अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 19,190 यूनिट था। यानी इसे 29% की गिरावट का सामना करना पड़ा। टाटा पंच जो पहले टॉप-3 में थी, अब 32% की गिरावट के साथ सिर्फ 10,704 यूनिट पर सिमट गई।

 ⁠

फ्रोंक्स स्थिर, बाकी में गिरावट

मारुति फ्रोंक्स की बिक्री स्थिर रही। अगस्त 2025 में इसकी 12,422 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में यह 12,387 यूनिट्स थी। यानी लगभग 0% की ग्रोथ। हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसे लोकप्रिय मॉडल भी गिरावट से बच नहीं पाए।

किसे कितना नुकसान हुआ?

Top-10 Compact SUV Sales – August 2025
रैंक मॉडल अगस्त 2025 की सेल्स अगस्त 2024 की सेल्स ग्रोथ (%)
1 टाटा नेक्सन 14,004 12,289 14%
2 मारुति ब्रेजा 13,620 19,190 -29%
3 मारुति फ्रोंक्स 12,422 12,387 0%
4 टाटा पंच 10,704 15,643 -32%
5 हुंडई वेन्यू 8,109 9,085 -11%
6 किआ सोनेट 7,741 10,073 -23%
7 महिंद्रा XUV 3XO 5,521 9,000 -39%
8 हुंडई एक्सटर 5,061 6,632 -24%
9 स्कोडा काइलक 3,099
10 टोयोटा टैसर 2,683 3,213 -16%

नए एंट्रीज भी बनी चर्चा का विषय

स्कोडा काइलक ने भी टॉप-10 में जगह बना ली है, जिसकी अगस्त 2025 में 3,099 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, यह नया मॉडल है इसलिए पिछले साल का कोई तुलनात्मक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

इस महीने की टॉप-10 कॉम्पैक्ट SUVs लिस्ट में सबसे ज्यादा मॉडल मारुति, टाटा और हुंडई के रहे। इनके हर कंपनी के 2-2 मॉडल शामिल हुए। वहीं महिंद्रा, किआ, टोयोटा और स्कोडा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।