SSC CHSL: काउंटडाउन शुरू! SSC CHSL का एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट पर, 30 लाख उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी खत्म! इस लिंक से करें डाउनलोड

SSC CHSL परीक्षा 2025 तय समय पर नहीं हो सकी। यह परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नहीं हो पाई। हालांकि आयोग ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना या नोटिस जारी नहीं किया है।

SSC CHSL: काउंटडाउन शुरू! SSC CHSL का एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट पर, 30 लाख उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी खत्म! इस लिंक से करें डाउनलोड

(SSC CGL 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 18, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: September 18, 2025 1:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परीक्षा शेड्यूल के अनुसार नहीं हो सकी।
  • 3131 पदों पर होनी है भर्ती।
  • नई तिथि और एडमिट कार्ड का इंतजार जारी।

नई दिल्ली: SSC CHSL 2025: SSC CHSL 2025 परीक्षा 8 से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सकी। अब तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से परीक्षा स्थगन को लेकर कोई आधिकारिक सूचना या प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

अपडेट कब आएगा?

उम्मीद है कि SSC, CGL 2025 परीक्षा के समाप्त होने के बाद, आयोग CHSL 2025 की नई तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी करेगा। देशभर में इस भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से नई एग्जाम तिथि का इंतजार कर रहे हैं।

3131 पदों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन

CHSL परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे कुल 3131 पदों पर भर्ती होनी है। इस बार इन पदों के लिए 30.69 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

 ⁠

ऐसे डाउनलोड करें SSC CHSL 2025 का एडमिट कार्ड

उम्मीदवार निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपने क्षेत्र के SSC लिंक का चयन करें।
  • पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर अवश्य रख लें।

परीक्षा पैटर्न

जानिए क्या होगा टियर-1 में

CHSL Tier-1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। कुल प्रश्नपत्र चार भागों में विभाजित होगा:

  • इंग्लिश लेंग्वेज (बेसिक नॉलेज)
  • जनरल इंटेलिजेंस
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल)
  • जनरल अवेयरनेस

प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न होंगे, यानी कुल 100 प्रश्न और परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 80 मिनट मिलेंगे।

Tier-2 के लिए ऐसे होगा चयन

जो उम्मीदवार Tier-1 परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करेंगे, वही Tier-2 परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी अपडेट की जानकारी समय पर मिलती रहे।

CHSL में किस वर्ष में कितनी वैकेंसी निकली?

वर्ष पदों की संख्या
2025 3,131
2024 3,712
2023 1,600
2022 4,726
2021 4,893
2020 5,789
2019 6,789
2018 3,259

CHSL Exam 2025 के लिए छह साल में सबसे कम आवेदन

वर्ष पदों की संख्या अभ्यर्थियों की संख्या
2025 3,131 30,69,059
2024 3,712 34,55,669
2023 1,762 32,17,442
2022 4,522 32,35,474
2021 6,013 38,05,359
2020 4,726 38,98,378

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।