Urban Cruiser Highrider: Creta की नींद उड़ाने आ गई ये कार! 28 KMPL माइलेज और फीचर्स देख रह जाएंगे दंग!
Urban Cruiser Highrider: पिछले कुछ वर्षों में भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की मांग तेजी देखने को मिली है। हुंडी क्रेटा और मारूति ग्रैंड विटारा इस सेगमेंट में लोकप्रिय है। वहीं, टोयोटा हाइराइडर ने लॉन्च के कुछ ही समय में मजबूत पकड़ बनाकर अच्छी बिक्री कर नया मुकाम हासिल कर लिया है।
(Urban Cruiser Highrider/ Image Credit: Toyota)
- टोयोटा हाइराइडर ने 40 महीनों में 2 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया।
- 2025 की टॉप 30 यूटिलिटी व्हीकल्स में 15वें स्थान पर रही।
- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन देता है लगभग 28 KMPL माइलेज।
नई दिल्ली: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Highrider) ने भारत में लॉन्च होने के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मिड-साइज SUV ने घरेलू बाजार में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कार 9 सितंबर 2022 को लॉन्च हुई थी और करीब साढ़े तीन साल यानी लगभग 40 महीनों में यह मुकाम हासिल किया है। अब तक भारतीय बाजार में हाइराइडर की कुल 2,03,312 यूनिट्स बिक चुकीं है।
टोयोटा की मजबूत वापसी (Toyota’s Strong Comeback)
हाइराइडर टोयोटा की भारत में पहली मिड-साइज SUV है। इस सेगमेंट में कंपनी ने थोड़ी देर से एंट्री की थी, लेकिन Toyota Urban Cruiser Highrider ने इस कमी को तेजी से पूरा किया है। मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित इस SUV को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कम समय में इसने खुद को हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसे पॉपुलर मॉडल्स के बीच एक बेहतरीन विकल्प के रूप में स्थापित कर लिया है।
2025 में शानदार बिक्री (Great Sales in 2025)
कैलेंडर ईयर 2025 में टोयोटा हाइराइडर की 85,710 यूनिट्स की होलसेल बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है। इसी के साथ यह SUV 2025 की टॉप 30 यूटिलिटी व्हीकल्स की लिस्ट में 15वें स्थान पर पहुंच गई। शुरुआती 50,000 यूनिट्स बेचने में कंपनी को करीब 15 महीने लगे, जबकि अगली 50,000 यूनिट्स सिर्फ 11 महीनों में बिक गईं। जून 2025 में यह SUV 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा भी पार कर चुकी थी।
15 महीनों में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री (1 Lakh Units Sold in 15 Months)
Toyota Urban Cruiser Highrider की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी 1 लाख यूनिट्स केवल 15 महीनों में बिक गई। अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2025 के बीच देशभर के टोयोटा डीलर्स को 1,00,786 हाइराइडर भेजी गई। इससे साफ है कि यह SUV टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
लुक, फीचर्स और दमदार माइलेज (Features and Strong Mileage)
Toyota Urban Cruiser Highrider का लुक आकर्षक और रोड प्रेजेंस मजबूत है। इसका केबिन आरामदायक है और इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह SUV पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ आती है, जो स्मूद और शांत ड्राइविंग अनुभव देते हैं। वहीं, अगर माइलेज की बात करें तो हाइराइडर 19.2 किमी/लीटर से लेकर 27.97 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी शुरुआती ऑन-रोड कीमत 12.73 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 22.75 लाख रुपये तक जाता है। यह SUV कुल 25 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Infosys Ltd Share Price: एक ही झटके में 5% से ज्यादा उछला ये IT का शेयर! आखिर क्यों 3-3 एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह?
- IPS Transfer Latest News: इस तेजतर्रार IPS को देशभर से नक्सलवाद के खात्मे का जिम्मा.. अमित शाह ने बुलाया राजधानी से सीधे दिल्ली, बने स्पेशल सेक्रेटरी
- Panchayat Sachiv Retirement Age: पंचायत सचिवों के रिटायरमेंट की उम्र में दो साल बढ़ोतरी, 7वें वेतनमान के तहत मिलेगी सैलरी, सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा

Facebook


