Weekend Ka Vaar Week 9 Update: वीकेंड का वार में लगेगा सुरों का तड़का.. बिग बॉस के घर में चार चांद लगाने आ रही ये हसीना
Weekend Ka Vaar Week 9 Update: वीकेंड का वार में लगेगा सुरों का तड़का.. बिग बॉस के घर में चार चांद लगाने आ रही ये हसीना
Sunidhi Chauhan in Weekend Ka Vaar। Photo Credit: Sunidhi Chauhan Instagram Account
Sunidhi Chauhan in Weekend Ka Vaar: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर रजत दलाल टाइम गॉड बन गए हैं। कंटेस्टेंट अब जीत को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई बड़े सितारों को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित कर रहे हैं। इसी बीच वीकेंड का वार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि, इस हफ्ते सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान आ रही हैं।
वीकेंड का वार में आएंगी सुनिधि चौहान
बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप, शालिनी पासी और सौरभ द्विवेदी गेस्ट के तोर पर नजर आए थे। तो वहीं, अब वीकेंड का वार में अपने सुरों का तड़का लगाने के लिए सुनिधि चौहान आ रही हैं। बता दें कि वो अपने आने वाले गाने ‘आज़ाद’ का प्रमोशन करेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार वीकेंड के वार का माहौल ही संगीतमय हो जाएगा।
Read More: Stampede during Pushpa-2 screening: पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत, 3 लोग घायल
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये छह सदस्य
बता दें कि, इस हफ्ते घर के 6 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। बता दें कि, कुछ दिन पहले सामने आए प्रोमो में घर के ज्यादातर सदस्य करणवीर पर बरस पड़े थे। ऐसे में हो सकता है कि इस हफ्ते वे बेघर हो जाएं, लेकिन वोटिंग लिस्ट में उनका नाम टॉप पर भी रहा है। ऐसे में दोखना होगा की इस सप्ताह कौनसा सा खिलाड़ी शो से अलविदा कहता है।

Facebook



