Bigg Boss 18 #ChumVeer: बिग बॉस के घर में फैंस को खूब भा रही इस जोड़ी की लव स्टोरी.. कपल को दिया यह क्यूट हैशटैग, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
Bigg Boss 18 #ChumVeer: बिग बॉस के घर में अब इस जोड़ी ने खिंचा फैंस का ध्यान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह क्यूट हैशटैग
Bigg Boss 18 #ChumVeer।Photo Credit: karanveer Instagram account
Bigg Boss 18 #ChumVeer: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर रजत दलाल टाइम गॉड बन गए हैं। वहींस, अब यह भी साफ हो चुका है कि कौन से खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय कर सकते हैं। वहीं, अब चुम दरंग और करणवीर मेहरा करीब आ रहे हैं। इन दोनों को फैंस ने क्यूट हैशटैग भी दिया है।
Read more: Bigg Boss 18 Today Update: नेटफ्लिक्स के बाद अब बिग बॉस के घर का पारा हाई करेगी ये हसीना! होने जा रही वाइल्ड कार्ड एंट्री
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #ChumVeer
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर हैशटैग चुमवीर (#ChumVeer) ट्रेंड कर रहा है। बिग बॉस के घर में इन दिनों करणवीर मेहरा और चुम दरंग एक दूसरे के साथ बिग बॉस हाउस में लगातार क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी कर रहे हैं। करणवीर और चुम दरंग के एक जैसे कलर के आउटफिट में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “चुम ने दो बार करण को डराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। क्यूट जेश्चर।”
Read more: Anupamaa Latest Update: ‘अनुपमा’ शो से खत्म हुआ एक और मेन लीड का सफर, रुपाली गांगुली संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
हालांकि, चुम और करण ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में अब फैंस को इनके बयान का बेसर्बी से इंतजार है। क्योंकि अभी तक ना ही चुम ने और ना ही करणवीर मेहरा ने अपने प्यार का इजहार किया है। लेकिन घर के सदस्यों और दर्शकों को भी दोनों की ट्यूनिंग साफ नजर आ रही है कि दोनों के बीच कुछ तो है। कुछ दिन पहले ईशा और अविनाश को लेकर भी कयास लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ तो है। बता दें कि अभी तक कोई ऐसा सीजन नहीं रहा है जब बिग बॉस में कोई लव स्टोरी ना बनी हो।
Chum try to scared karan but failed twice😭#ChumDarang #ChumVeer pic.twitter.com/O262G3jUV7
— 𝕿𝖗𝖚𝖙𝖍-𝕿𝖆𝖑𝖊𝖘 🦋 (@talestruth15) December 3, 2024

Facebook



